अमरावतीमुख्य समाचार

जिले में फिर से जिलेटीन की छडे़ं मिली

  • १२०० जिलेटीन की छडे़, वाहन सहित १० लाख रुपयों का माल जब्त

  • अमरावती एटीएस टीम की नांदगांव पेठ में कार्रवाई

  • दो आरोपियों को लिया गया हिरासत में

अमरावती/दि.५ – तिवसा थाना क्षेत्र में जिलेटीन की छड़े मिलने के बाद सोमवार ५ अप्रैल को फिर से नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में आनेवाले वडगांव माहुरे मार्ग पर एक वाहन से १२०० जिलेटीन की छड़े मिलने से सनसनी मच गई है.
यहां मिली जानकारी के अनुसार अमरावती पुलिस आयुक्तालय की एटीएस का दल आयुक्तालय क्षेत्र के थाना परिसरों में गश्त लगा रही थीं. इस समय एटीएस दल को पक्की खबर मिली कि नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले वडगांव माहुरे मार्ग पर एक फोर्ड इकोस्पोर्ट वाहन संदेहास्पद अवस्था में खडा है. वहीं वाहन में दो लोग अवैध रूप से और बगैर अनुमति के ज्वलनशील विस्फोटक पदार्थ वाहन में रखे हुए है. इस आधार पर एटीएस की पुलिस निरीक्षक निलीमा आरज के नेतृत्व में वडगांव माहुरे में छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें रखी ६ पेटियों में १२०० नग जिलेटीन की छडे़ पायी गई. इसके बाद पुलिस ने जिलेटीन की छडे, एक वाहन व दो मोबाईल सहित १० लाख ५९ हजार ६० रुपयों का माल जब्त किया. वहीं नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के संगमेश्वरनगर में रहनेवाले करनसिंह राणावत और नांदगांव पेठ के गजानन नगर में रहनेवाले सूरज बैस को हिरासत में लिया. इसके बाद दोनों आरोपियों को एटीएस की टीम ने नांदगांव पेठ पुलिस के हवाले किया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन में एटीएस की पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एटीएस के सहायक पुलिस निरीक्षक पंकज चक्रे, पुलिस कर्मचारी दीपक श्रीवास, जमील अहेमद, अमर बघेल, मनोज मोकले, अभिजीत इंदूरकर ने की.

Related Articles

Back to top button