अमरावतीमुख्य समाचार
जेष्ठा गौरी का हुआ भावपूर्ण विसर्जन
तीन दिवसीय पर्व का हुआ विधि विधान के साथ समापन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.14 – महाराष्ट्र की धार्मिक संस्कृति व लोकाचार में अनन्य साधारण महत्व रखने वाले तीन दिवसीय महालक्ष्मी पर्व का मंगलवार 14 सितंबर को पूरे विधि विधान के साथ समापन हुआ. बता दें कि, विगत रविवार 12 सितंबर को जेष्ठा गौरी व कनिष्ठा गौरी का आवाहन किया गया था. पश्चात सोमवार 13 सितंबर को महालक्ष्मी पूजन करते हुए प्रसाद वितरण किया गया. वहीं मंगलवार 14 सितंबर को पूरे भक्ति भाव के साथ महालक्ष्मी का विसर्जन किया गया. इस तीन दिवसीय पर्व के चलते शहर सहित जिले में काफी चैतन्यपूर्ण वातावरण रहा.