नागपुर/दि.16- 90 कंटेनर की मालगाडी के लापता हो जाने की खबर के बाद हडकंप मचा. रेलवे ने ट्रैक काफी व्यस्त होने के कारण मालगाडी के जेएनपीटी पहुंचने में हद से ज्यादा विलंब होने की बात कबूल की है. उधर कॉनकॉर कंपनी की तरफ से बताया गया कि, मिहान के खापरी स्थित इनलैंड कंटेनर डिपो से निकली 90 कंटेनर वाली ट्रेन 14 दिनों बाद शेगांव से इगतपुरी पहुंच गई है. गुरुवार को जवारलाल नेहरु पोर्ट ट्रस्ट पहुंच जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि संबंधित मालगाडी भूसावल सेक्शन में ट्रेफिक कंजेशन के कारण अटकी रही थी. अनेक दिनों तक ट्रेन शेगांव स्टेशन पर खडी थी. जिसके कारण व्यापारियों में चिंता व्याप्त हो गई थी. ट्रेन में लगभग 22 करोड रुपए का माल है, जो पोर्ट के माध्यम से दूसरे मुल्कों में भेजा जाना है. घटना से मची खलबली के बाद रेलवे के अधिकारी सफाई देने में लगे रहे.