महाराष्ट्रमुख्य समाचार

जॉनसन बेबी पाउडर का लाइसेंस रद्द

बंद हुई मुलूंड की फैक्टरी

मुंबई/दि.17 – कभी नवजात शिशु और बच्चों को बहुत चाव से जिस पाउडर से सजाया जाता और बडा कोमल माना जाता ऐसे जॉनसन एण्ड जॉनसन बेबी पाउडर महाराष्ट्र एफडीए के मापदंडों पर फेल हो गया. एफडीए ने कंपनी को मुलूंड का कारखाना बंद करने का हुक्म दिया. उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया हैं. जिससे भरोसा जताया जा रहा कि, नवजात शिशु और बच्चें अब सुरक्षित रहेंगे. कई बार खबर आ चुकी है कि, जॉनसन पाउडर में संदिग्ध अंश मिले है. इससे पहले भी एफडीए ने शंका की थी. उसके कुछ बैच के उत्पादन पर रोक लगाई थी. अब सीधे कारखाना बंद करने कहा गया हैं.

Related Articles

Back to top button