अमरावतीमुख्य समाचार

पीयूष लाहोटी कॉमर्स में संयुक्त टॉपर

लाहोटी कॉलेज का 99 % रिजल्ट

अमरावती/ दि. 25- पिछले कुछ वर्षो में वाणिज्य शाखा में तेजी से राज्यस्तर तक नाम कमा चुकी केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कमाल जारी रखा है. कॉलेज का पीयूष प्रशांत लाहोटी 97% अंक के साथ संभाग में कदाचित संयुक्त टॉपर बना है. कॉलेज के अन्य मेरिट विद्यार्थियों में अंश अनिल डवरे 96.86 %, पूर्वी किशोर खिवसरा 96% के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रही.
कॉलेज का परीक्षाफल 99% रहा है. 35 विद्यार्थियों को 90% से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. उल्लेखनीय है कि प्राचार्य विजयकुमार भांगडिया और उनकी टीम ने गत अनेक वर्षो से किया अनथक परिश्रम सुफल दे रहा है. मेरिट विद्यार्थियों में अपूर्वा सुधीर शिरपुरकर, चिराग संतोष चांडक, कामाक्षी राजेश नांगलिया, धनश्री दिनेश शर्मा, कल्याणी प्रवीण म्हातरमाने, निशाद उमेश चवरे, आशय मुकुंद जोग, महिमा जीतेन्द्र बालानी, अथर्व शिवाजी देवसरकर, निखिल पदमाकर सातवने, निशांत किशोर राउत, जिया पारस हिंडोचा, सिध्देश योगेश राठी, कशिका शशिकांत शिवहरे, अंशुल जितेंद्र गुप्ता, सानिल तुषार देशमुख, दनियाल खान इदरिस खान, स्नेहा नीलेश जायले, निशिका प्रकाश पिंजानी, वंशिका संजय होतलानी, कनक अजय पोपटानी, निधि रविकुमार आहुजा, अनमोल गजानन नांदुरकर, जय मनोज कृष्ण चंदानी, प्रियांशु विजय खत्री, विशाल राजेश कृष्णचंदानी, कार्तिक गजानन सगणे, भूमिसाई आशीष जोशी, सिध्दी प्रशांत वटमवार, इशिका रितेश झोड, श्रेया नितीन ठेंगरी, साक्षी नितीन लोहिया आदि ने मेेरीट सूची में जगह बनाई है.
संस्था के अध्यक्ष वसंतकुमार मालपाणी, सचिव डॉ. गोविंद लाहोटी, उपाध्यक्ष जुगलकिशोर गट्टानी, कोषाध्यक्ष प्रकाश हेडा, सहसचिव मोहन कलंत्री, हिसाब निरीक्षक धीरेंद्र अग्रवाल और समस्त कार्यकारिणी सदस्य, प्राचार्य डॉ. विजयकुमार भांगडिया और कनिष्ठ महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने विद्यार्थियों का अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button