अमरावतीमुख्य समाचार
पत्रकार जय तिवारी का निधन
![jay-tiwari-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/09/jay-tiwari-amravati-mandal.jpg?x10455)
अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – शहर के वरिष्ठ पत्रकार व ख्यातनाम हिंदी कवि जयराज अनिरूध्द तिवारी का गुरूवार 30 सितंबर को हृदयाघात के चलते निधन हो गया. वे 64 वर्ष की आयु के थे. अपने अंतिम समय तक पत्रकारिता क्षेत्र में कार्यरत जयराज तिवारी को गुरूवार की दोपहर हृदयाघात होने के चलते शहर के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया. किंतु उन्हें बचाया नहीं जा सका. वे अपने पश्चात पत्नी, एक पुत्र व एक पुत्री सहित भरापूरा शोकाकुल परिवार छोड गये है.