अमरावतीमुख्य समाचार

जेपीएस होंडा की दस्तुरनगर शाखा का भव्य शुभारंभ

विधायक सुलभा खोडके के हाथों फीता काटकर हुआ उद्घाटन

  • शुभारंभ अवसर पर २१ ग्राहकों को सौंपी बाईक की चाबी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.९ – देश में दुपहिया वाहन उत्पादन के क्षेत्र में नंबर वन की ओर अग्रेसर होंडा मोटरसाईकिल एन्ड स्कुटर इंडिया की बिक्री हेतु अमरावती जिले के अधिकृत विक्रेता जेपीएस होंडा की दस्तुरनगर शाखा का रविवार ८ नवंबर को बडी धूमधाम के साथ उद्घाटन हुआ. इस समय स्थानीय विधायक सुलभा खोडके (MLA Sulbha Khodke) के हाथों फीता काटकर इस प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर की माताजी श्रीमती पुष्पमाला भैय्यासाहब ठाकुर, धामणगांव रेल्वे के विधायक प्रताप अडसड, पूर्व महापौर किशोर शेलके, पूर्व स्थायी सभापति अविनाश मार्डीकर, भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, रक्तदान समिती के अध्यक्ष महेंद्र भूतडा एवं यश खोडके बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. जेपीएस होंडा की दस्तुरनगर शाखा के शुभारंभ अवसर पर विधायक सुलभा खोडके के हाथों २१ ग्राहकों को नये चमचमाते दुपहिया वाहनों की चाबियां सौंपी गयी. साथ ही सभी गणमान्य अतिथियों ने गट्टाणी परिवार द्वारा संचालित जेपीएस होंडा के इस नये शोरूम में ग्राहकों हेतु उपलब्ध सेवाओं व सुविधाओं का जायजा लेते हुए गट्टाणी परिवार के इस नये उपक्रम की सराहना की. साथ ही दस्तुरनगर परिसर में दुपहियां वाहनों की बिक्री, सर्विस व स्पेअर की सुविधा मिलने से ग्राहकों में भी खुशी देखी जा रही है. इस शुभारंभ अवसर पर शिक्षक विधायक प्रा. श्रीकांत देशपांडे, शुभम खंडेलवाल, अनुराग अग्रवाल, सुशिला गट्टाणी, अलका गट्टाणी, प्रिया साहू, डॉ. भरत शाह, वसंत मालपाणी, ठाकुरदास मालाणी व हेमंत जाधव सहित गट्टाणी परिवार के अनेकों हितचिंतक उपस्थित थे. सभी उपस्थितों का जेपीएस होंडा के संचालक जुगलकिशोर गट्टाणी, पवन गट्टाणी, पंकज गट्टाणी, श्रवण गट्टाणी व सुधांशू गट्टाणी सहित शोरूम के स्टाफ द्वारा भावभिना स्वागत किया गया.

  • वर्ष २०१२ में हुई थी शुरूआत

बता दें कि, गट्टाणी परिवार द्वारा वर्ष २०१२ में स्थानीय अमरावती रेल्वे स्टेशन के सामने जेपीएस होंडा नामक भव्य शोरूम शुरू किया गया था. जिसने ग्राहकों को वाहनों की बिक्री एवं बिक्री पश्चात सेवा शानदार ढंग से देते हुए ग्राहकों के दिलों में अपना अलग स्थान बनाया. इस शोरूम को मिली सफलता के चलते गट्टाणी परिवार द्वारा कंपनी की स्वीकृति मिलने के बाद दस्तुर नगर में नये शोरूम का निर्माण शुरू किया. यहां पर भी सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तमाम इंतजाम किये गये है. जिसके तहत एअर कंडिशन, कस्टरलाउंच, सभी रंगों की गाडियों का डिस्प्ले, स्पेअरपार्टस्, फास्ट सर्विस, एक्सीडेंटल वर्कशॉप, इन्शुरन्स रिनिवल तथा वाहनों की सर्विस के लिए प्रशिक्षित टेक्नीशियन आदि सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है.

  • कई सुविधाएं भी चल रही

दीपावली पर्व के मद्देनजर होंडा कंपनी द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही है. जिनमें कैश डिस्काउंट, कम से कम डाउन पेमेंट पर फाईनान्स, कम रेट ऑफ इंट्रेस्ट, ए्नसचेंज सुविधा तथा अन्य योजनाएं शामिल है. कंपनी द्वारा बीएस-६ के स्कुटर, जैसे एक्टिवा-६जी, डिओ, ग्रॅजिया, एक्टिवा-१२५ एवं मोटर साईकिल में शाईन, यूनिकॉन, सीडी-११० एवं हॉर्नेट जैसे वाहनों को पेश किया गया है. जिन्हें ग्राहकों द्वारा पसंद किया जा रहा है. जेपीएस होंडा शोरूम के संचालकों द्वारा सभी से आवाहन किया गया है कि, वे कंपनी द्वारा उत्पादित वाहनों तथा सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने हेतु एक बार कंपनी के शोरूम को अवश्य भेट दे..

Related Articles

Back to top button