अमरावतीमुख्य समाचार

जुगलकिशोर बालाजी की भव्य आरती

पारंपरिक जलविहार शोभायात्रा एवं उत्सव आरंभ

अमरावती/दि.26– श्री छत्रपुरी बालाजी जुगलकिशोर देवस्थान में जलविहार शोभायात्रा तथा उत्सव पारंपरिक उत्साह से प्रारंभ हुआ. प्रात: 7 बजे अभिषेक एवं पूजन किया गया. 9 बजे भगवान रथारुढ हो गए. दोपहर 12 बजे वामन जयंती पूजन एवं अर्चना की गई. शाम 4 बजे से विलोभनीय श्रृंगार दर्शन रखे गए. शाम 7 बजे शोभायात्रा प्रारंभपूर्वक महाआरती के पश्चात नगरभ्रमण पर भगवान निकलेंगे.
* पावन चरणों के स्पर्श हेतु उमडे भाविक
भगवान के पावन चरणों के स्पर्श का योग आज भक्तों को प्राप्त होता है. अत: दोपहर 1 बजे से रखे गए स्पर्श योग में बडी संख्या में भक्त उमडे. बालाजी भक्तों ने भगवान का जय जयकार किया. उसी प्रकार भव्य आरती में भी सहर्ष तथा श्रद्धापूर्वक भाग लिया. इस समय जयकारे से पूरा वातावरण गूंज उठा था. जुगलकिशोर पटेरिया व समस्य विश्वस्त मंडल के साथ परिसर के लोग बडी संख्या में उपस्थित रहे. श्री माहेश्वरी पंचायत एवं माहेश्वरी महिला मंडल के समस्त पदाधिकारी दर्शन हेतु पहुंचे थे. वर्ष में एक बार भगवान गर्भगृह से निकलकर रथारुढ होकर भक्तों के व्दार पहुंचते हैं. नगरभ्रमण शाम 7 बजे शुरु होगा.

Related Articles

Back to top button