महाराष्ट्रमुख्य समाचार
27 जुलाई ‘अंर्तराष्ट्रीय देश द्रोही दिन’ घोषित करें
मुंबई/दि.20- एकनाथ शिंदे और उनके साथियों के विद्रोह को आज एक वर्ष पूर्ण हो गया. इस उपलक्ष्य राकांपा और उबाठा शिवसेना गद्दार दिवस मना रही है. सांसद सुप्रिया सुले भी आंदोलन में सहभागी हुई. इस बीच भाजपा ने उद्धव ठाकरे पर पलटवार किया है. उसके विधायक नीतेश राणे ने संयुक्त राष्ट्र से उद्धव ठाकरे के जन्मदिन 27 जुलाई को ‘अंर्तराष्ट्रीय देश द्रोही दिन’ घोषित करने की मांग की है. राणे ने आरोप लगाया कि, ठाकरे ने अपने पिता की विचारधारा से गद्दारी की. हिंदूत्व से गद्दारी की. मराठी से विश्वासघात किया. देवेंद्र फडणवीस और भाजपा को भी ठाकरे ने धोखा दिया. अत: राणे ने संयुक्त राष्ट्र से ठाकरे के जन्मदिन को ‘अंर्तराष्ट्रीय देश द्रोही दिन’ घोषित करने की मांग रखी है.