शहर कांग्रेस की जल्द घोषित होगी जम्बो कार्यकारिणी
करीब 300 सदस्यों का रहेगा समावेश
-
नये-पुराने कांग्रेसी किये जायेंगे शामिल
-
शेखावत व देशमुख गुट के बीच बनी आम सहमति
अमरावती/प्रतिनिधि दि.20 – अमरावती शहर कांग्रेस कमेटी के इतिहास में इस बार शहर कांग्रेस कमेटी की सबसे बडी और जम्बो कार्यकारिणी बनने जा रही है. जिसमें करीब 300 पदाधिकारी व सदस्यों का समावेश रहेगा. ऐसी जानकारी सामने आयी है.
बता दें कि करीब चार-पांच माह पूर्व मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत को कांग्रेस का शहराध्यक्ष नियुक्त किया गया था और अपना पदभार संभालते ही बबलू शेखावत ने करीब 100 लोगों के नामों का चयन करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी बनाने का प्रस्ताव प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास भेजा था. किंतु करीब ढाई माह पहले अमरावती शहर में कांग्रेस की स्थिति में एक बडा बदलाव हुआ, जब पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख 12 वर्ष के निर्वासन पश्चात एक बार फिर कांग्रेस में वापिस लौट आये. ऐसे में कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने प्रदेश कार्यकारिणी को पत्र लिखकर खुद अपने ही प्रस्ताव को रूकवा दिया, ताकि डॉ. देशमुख के साथ कांग्रेस में वापिस प्रवेश करनेवाले नये-पुराने कांग्रेसियों को भी पार्टी कार्यकारिणी में समाहित किया जा सके. जिसके बाद एक माह पूर्व कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत तथा पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख के बीच एक बैठक हुई. जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि, इस बार पार्टी की शहर कार्यकारिणी सभी जाति-धर्म एवं शहर के सभी क्षेत्रों व संवर्गों से वास्ता रखनेवाले कार्यकर्ताओं को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाये. इस सिलसिले में रेल्वे स्टेशन रोड स्थित डॉ. सुनील देशमुख के जनसंपर्क कार्यालय में कई नये व पुराने लोगोें को पार्टी में शामिल करने हेतु 50-50 लोगों की मिटींगों के कई दौर भी चले. जिसमें खुद डॉ. सुनील देशमुख ने कांग्रेस में शामिल होने के इच्छुक अपने नये व पुराने साथियों के मन टटोले. जिसके बाद डॉ. सुनील देशमुख की तरफ से करीब 200 नामों की लिस्ट तैयार की गई. जिसे कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत को सौंपा जायेगा. वहीं कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत द्वारा पहले से 100 लोगों की सूची तैयार की गई है. ऐसे में अब कुल 300 लोगों का समावेश रहनेवाली जम्बो कार्यकारिणी बनायी जायेगी. जिसकी घोषणा काफी जल्द हो सकती है. जिसका शहर कांग्रेस से जुडे सभी लोगों द्वारा बडी बेसब्री के साथ इंतजार किया जा रहा है.