आज भी नहीं पहुंचे जुम्मा प्यारेवाले मनपा कार्यालय
मामला निगमायुक्त द्बारा कार्यमुक्त करने का
अमरावती/ दि. 8– काम में उदासीनता और शासन व प्रशासन विरोधी भूमिका का कारण सामने कर मनपा आयुक्त देवीदास पवार द्बारा उपायुक्त जुम्मा प्यारेवाले को कार्यमुक्त कर दिया गया. इस प्रकरण में प्यारेवाले द्बारा मैट से स्थगनादेश लाने के बाद वे आज दूसरे दिन भी अपने कार्यालय नहीं पहुंचे है. कार्यमुक्ति के बाद उनके कक्ष को लगाया गया ताला आज भी लगा हुआ था.
उल्लेखनीय है कि मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने उपायुक्त जुम्मा प्यारेवाले को चार दिन पूर्व काम में उदासीनता सहित विविध कारणों से कार्यमुक्त करने के आदेश जारी किए थे. इस आदेश को प्यारेवाले ने मैट में चुनौती दी और स्थगनादेश प्राप्त किया. लेकिन मनपा आयुक्त का कहना था कि उन्हें स्थगनादेश नहीं बल्कि ‘ स्टेटस-को’ मिला है. यानी कार्यमुक्ति के बाद आगामी सुनवाई तक ‘जैसे थे’ रहना है. वहीं उपायुक्त जुम्मा प्यारेवाले का अमरावती मंडल को कहना था कि वे तत्काल अमरावती पहुंचकर अपना पदभार संभाल लेंगे. लेकिन वे गुरूवार 8 फरवरी को भी कार्यालय नहीं पहुंचे. इस कारण उनके कक्ष को आज भी ताला लगा हुआ था. इस संबंध में मनपा आयुक्त का कहना था कि उन्होंने उनका प्रभार उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर को सौंपा है और वे पिछले चार दिन से अपना काम कर रही है.