मुख्य समाचारविदर्भ

शिकार के लिए जंगल जलाने वाला पकडा गया

ज्ञानगंगा अभ्यारण्य में हुई गिरफ्तारी

बुलढाणा प्रतिनिधि/ दि.९ – जिले का वैभव रहने वाले ज्ञानगंगा अभ्यारण्य के माटरगांव-हरणी वन क्षेत्र में शिकार के लिए सैकडों हेक्टेअर जंगल जानबुझकर जला देने वाले शातिर वन अपराधी मेहबुब खान शमशेरखां पठान (उंद्री) को वन विभाग के दल ने कल गिरफ्तार किया है. उसके पास से शिकार का साहित्य जब्त किया है.
पिछले कुछ दिनों से जिले के ज्ञानगंगा अभ्यारण्य में आग की घटनाएं बढ चुकी है. जिससे वन विभाग के दल ने आग लगाने वाले पर अपना लक्ष्य केंद्रीत किया था. जंगल को आग लगाने वाले वन विभाग की रडार पर थे. ज्ञानगंगा अभ्यारण्य के माटरगांव /हरनी वन क्षेत्र में कुछ दिन पहले आग लगी. इस आग में जंगल का बडी मात्रा में नुकसान हुआ था. शिकार के लिए सैकडों हेक्टेअर जंगल जानबुझकर जला देने वाले शातिर वन अपराधी मेहबुब खान शमशेर खां पठान को वन्य जीव विभाग के सहायक वन संरक्षक व्ही.जी.साबले के नेतृत्व वाले जांच दल ने कल सोमवार को उंद्री शिवार में एक खेत से गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो माचिस, शिकार के लिए इस्तेमाल किये जाने वाली कुल्हाडी, कोयता व अन्य साहित्य जब्त किया है. आरोपी ने यह वन अपराध कबुल किया है. आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया. इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी मयुर सुरवसे खामगांव परिक्षेत्र, वनपाल नेवरे, वनरक्षक नितेश गवई, राजेंद्र सूर्यवंशी, मुक्ता ताठे व अन्य वन मजदूरों ने सहभाग लिया.

Related Articles

Back to top button