न्या. भूषण गवई ने दी सिकची एग्रो ट्रस्ट को सदिच्छा भेट
महिला बचत गुट के कामकाज को जाना
अमरावती/प्रतिनिधि दि.29 – विगत दिनों स्थानीय प्रतिष्ठित खंडेलवाल परिवार के यहां आयोजीत विवाह समारोह में उपस्थित रहने हेतु सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति भूषण गवई अमरावती पहुंचे थे और उन्होंने वलगांव स्थित सिकची रिसोर्ट में आयोजीत विवाह समारोह में हिस्सा लिया था. इस अवसर पर सिकची रिसोर्ट के संचालक प्रेमकिशोर राधेश्याम सिकची व उनकी पुत्री कीर्ति सिकची ने न्या. भूषण गवई को अपने द्वारा संचालित सिकची एग्रो ट्रस्ट के बारे में जानकारी दी और उन्हें ट्रस्ट के महिला बचत गुट के स्टॉल पर भेंट देने का आग्रह किया. जिसे स्वीकार करते हुए न्या. भूषण गवई ने सिकची एग्रो ट्रस्ट के महिला बचत गुट स्टॉल को सदिच्छा भेट दी और वहां चल रहे कामकाज को देखा. इस अवसर पर खंडेलवाल परिवार की ओर से रूपचंद खंडेलवाल, धनराज खंडेलवाल, विजय खंडेलवाल व घनश्याम खंडेलवाल तथा सिकची ट्रस्ट के प्रेमकिशोर सिकची, कीर्ति सिकची, राजेंद्र जोशी, मनोज खंडेलवाल, प्राचार्य काले, गणेश कडू, मुन्ना वसू, मोरे साहब, अनुपमा वैद्य आदि उपस्थित थे. बता दें कि, खंडेलवाल परिवार एवं न्या. भूषण गवई के बीच बेहद पारिवारिक संबंध है और दोनों ही परिवारों के सदस्यों एक-दूसरे को अपना पारिवारिक सदस्य ही मानते है.