अमरावतीमुख्य समाचार

परसों जस्टीस गवई का व्याख्यान

महाराष्ट्र व गोवा बार कॉउंसिल का आयोजन

* अमरावती व वाशिम बार असो. का सहयोग
अमरावती/दि.26– महाराष्ट्र व गोवा बार कॉउंसिल ने अमरावती तथा वाशिम जिला वकील संघ के संयुक्त तत्वावधान में परसों शनिवार 28 अक्तूबर को दोपहर 1 बजे सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति भूषण गवई का व्याख्यान आयोजित किया है. निरंतर कानूनी शिक्षा कार्यक्रम अंतर्गत एवं एड. बी.ई. आव्हाड सर की स्मृति में यह आयोजन होने जा रहा है, ऐसी जानकारी जिला वकील संघ अध्यक्ष एड. शिरीष जाखड ने आज दोपहर प्रेसवार्ता में दी. इस समय सचिव एड. उमेश इंगले, उपाध्यक्ष एड. नीता तिखिले, ग्रंथालय सचिव एड. अभिषेक निस्ताने, कार्यकारिणी सदस्य एड. रसिका उके, एड. सुदर्शन पिंपलगांवकर, एड. पीयूष डहाके, एड. पंकज यादगिरे, एड. कुशल करवा, एड. किरण यावले, एड. भूमिका वानखडे ढोणे उपस्थित थी.
* जस्टीस किलोर, जोशी अतिथि
एड. जाखड ने बताया कि बंबई उच्च न्यायालय के न्या. अनिल किलोर और न्या. वृषाली जोशी, प्रमुख जिला न्यायाधीश एम. आर. देशपांडे तथा वाशिम के प्रमुख जिला न्यायाधीश आरती पांडे प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. बेसिक लीगल एज्युकेशन प्रोग्राम और कंटिन्यू लीगल एज्युकेशन प्रोग्राम के साथ दिवानी , फौजदारी पुस्तकों का सभी सदस्यों को वितरण इस अवसर पर किया जाएगा. पंजाबराव देशमुख स्मारक मेडिकल कॉलेज के छत्रपति शिवाजी महाराज सभागार में होने जा रहे कार्यक्रम में उपस्थिति का अनुरोध बार काउंसिल अध्यक्ष एड. आसीफ कुरैशी, उपाध्यक्ष एड. डॉ. उदय वरुणजीकर, बार कॉउंसिल इंडिया के सदस्य एड. जयंत जायभावे, गजानन चव्हाण, एड. संग्राम देसाई, एड. आशीष देशमुख, एड. पारिजात पांडे, एड.शिरिष जाखड, एड. अनूप बाकलीवाल, एड. उमेश इंगले, एड. मोहन देशमुख आदि ने किया है.

Related Articles

Back to top button