अमरावतीमुख्य समाचार

निलंबित रेड्डी की जगह ज्योती बैनर्जी नियुक्त

आत्महत्या के एक माह के बाद भरा गया रिक्त पद

  •  विनोद शिवकुमार की जगह गुगामल के उपवन संरक्षक बने निरंजन विवरेकर

  •  राज्य के महसूल व वन विभाग ने किये 27 अधिकारियों के तबादले

अमरावती/प्रतिनिधि दि.28 – मेलघाट के हरिसाल वनपरिक्षेत्र की अधिकारी दीपाली चव्हाण की आत्महत्या के लगभग एक माह बाद उसकी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार अमरावती के मुख्य वन संरक्षक व क्षेत्र संचालक तथा मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के तत्कालीन अधिकारी श्रीनिवास रेड्डी के निलंबन के बाद उनके रिक्त पद पर ठाणे की वनसंरक्षक श्रीमती ज्योती बैनर्जी की नियुक्ति की गई है. वहीं दीपाली चव्हाण को आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने के मामले में गिरफ्तार मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के गुगामल वन्यजीव विभाग के उपवन संरक्षक के रिक्त पद पर वडसा के प्रादेशिक उपवन संरक्षक निरंजन विवरेकर की नियुक्ति की गई है. वहीं अमरावती के मुख्य वनसंरक्षक प्रवीण चव्हाण को प्रमोशन दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि राज्य के महसुल व वन विभाग ने भारतीय वनसेवा के 27 वन अधिकारियों को प्रमोशन देकर उनके तबादले किये गए है. उल्लेखनीय है कि मेलघाट के हरिसाल की दबंग वन अधिकारी दीपाली चव्हाण ने पिछले माह अपने शासकीय निवास पर स्वयं पर गोली चलाकर आत्महत्या की थी. अपने सुसाईड नोट में दीपाली चव्हाण ने गुगामल के उपवन संरक्षक विनोद शिवकुमार की त्रासदी से त्रस्त होकर यह कदम उठाने की बात कही थी. वहीं अमरावती के मुख्य वन संरक्षक व मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के क्षेत्र संचालक श्रीनिवास रेड्डी को भी अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था. दीपाली की आत्महत्या से पहले लिख छोडी चिठ्ठी के आधार पर धारणी पुलिस ने गुगामल के उपवन संरक्षक विनोद शिवकुमार के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था. वहीं श्रीनिवास रेड्डी को भी राज्य सरकार ने इस मामले में जिम्मेदार ठहराते हुए निलंबित किया था. तभी से रेड्डी का प्रभारी कार्यभार अमरावती के मुख्य वन संरक्षक प्रवीण चव्हाण के पास था. इस कारण आज इन दोनों के रिक्त पद पर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. नियुक्ति के यह आदेश मुख्य वन संरक्षक (मंत्रालय) के अरविंद आपटे ने जारी किये है.

Related Articles

Back to top button