अमरावतीमुख्य समाचार

संगोष्ठी में शामिल होने ज्योति व्यास लंदन रवाना

‘विश्व परिदृश्य में रामकथा’ विषय पर संबोधन करेंगी

अमरावती/दि.1- साहित्यिक सांस्कृतिक शोध संस्था मुंबई तथा जे. एस. विश्वविद्यालय शिकोहाबाद उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में ‘भारतीय संस्कृति, रामकथा एवं हिंदी का वैश्विक स्तर प्रचार-प्रसार’ विषय पर नेहरु केंद्र लंदन में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. इस संगोष्ठी में शहर की जानी मानी रचनाकार, व्यंग्यकार, कवियत्री, प्रो.डॉ. ज्योति व्यास शामिल होने वाली है और वह ‘विश्व परिदृश्य में रामकथा’ विषय पर संबोधन करेंगी.
भारत से कुल 14 लोगों का इस संगोष्ठी के लिए चयन किया गया है. इसके पूर्व भी डॉ. ज्योति व्यास रशिया, मॉरिशस, श्रीलंका, बैंकॉक, थायलैंड आदि देशों में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों में सहभाग ले चुकी हैं. उनकी रचना ‘चांद पिघल रहा था’ यह हिंदी साहित्य अकादमी में पुरस्कृत है. उनकी अब तक 10 पुस्तकें प्रकाशित हुई है. डॉ. व्यास 1 से 8 जून तक इस यात्रा पर रहेंगी. सांस्कृतिक अध्ययन की दृष्टि से वे द ब्रिटीश म्युजियम, नेशनल गैलरी, सायंस म्युजियम, द लंदन आय, टॉवर ऑफ लंदन, विक्टोरिया म्युजियम, बंकिघम प्लैस, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, नेहरु सेंटर आदि विख्यात स्थलों को भेंट देंगी. इस सांस्कृतिक यात्रा के दौरान वह स्कॉटलैंड व आयरलैंड भी जाएंगी. उनकी यह यात्रा 1 से 10 जून तक रहेगी. उनकी इस उपलब्धी के लिए उनके परिजन व मित्रगणों ने अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button