काचीगुडा-बिकानेर एक्सप्रेस का लालगड तक विस्तार
अकोला /दि.6- दक्षिण भारत को पश्चिमोत्तर भारत के साथ जोडने वाली काचीगुडा-बिकानेर-काचीगुडा साप्ताहिक विशेष ट्रेन को 28 व 31 अक्तूबर तक समयावृद्धि दी गई है. साथ ही इस ट्रेन का विस्तार बिकानेर से लालगड तक किया गया है. जिसके चलते अब यह ट्रेन काचीगुडा-लालगड-काचीगुडा नाम से संचालित होगी.
इस संदर्भ में दी गई जानकारी के मुताबिक गाडी संख्या 07053 काचीगुडा-लालगड साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस 28 अक्तूबर तक प्रति शनिवार रात 9.30 बजे काचीगुडा स्टेशन से रवाना होकर सोमवार की दोपहर 1.35 बजे लालगड स्टेशन पर पहुंचेगी. वहीं गाडी संख्या 07054 लालगड-काचीगुडा साप्ताहिक विशेष एक्सपे्रेस 31 अक्तूबर तक प्रति मंगलवार सुबह 10.45 बजे लालगड स्टेशन से रवाना होकर गुरुवार की सुबह 9.40 बजे काचीगुडा स्टेशन पर पहुंचेगी. यह ट्रेन अप व डाउन मार्ग पर अकोला रेल्वे स्टेशन से होकर गुजरती है तथा इस ट्रेन को अकोला स्टेशन पर स्टॉपेज भी दिया गया है. जिसके चलते उत्तर व दक्षिण भारत की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन काफी सुविधापूर्ण हो सकता है.