अकोलामुख्य समाचारविदर्भ

अकोला होकर दौडेगी काचीगुडा-बिकानेर साप्ताहिक विशेष ट्रेन

अकोला/दि.4 – गर्मियों की छूट्टियों में होने वाली भीड-भाड को ध्यान में रखते हुए दक्षिण-मध्य रेल्वे काचीगुडा से बिकानेर के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. वाशिम-अकोला मार्ग से होकर गुजरने वाली यह विशेष रेलगाडी शनिवार 6 मई से शुरु होगी और इस ट्रेन की सेवा आगामी 27 जून तक शुुर रहेगी.
इस संदर्भ में नांदेड विभाग प्रबंधक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक गाडी संख्या 07053 काचीगुडा-बिकानेर विशेष साप्ताहिक ट्रेन शनिवार 6 मई से प्रत्येक शनिवार की रात 9.30 बजे काचीगुडा से प्रस्थान करते हुए सोमवार की दोपहर 1.50 बजे बिकानेर स्टेशन पर पहुंचेगी. इस ट्रेन का परिचालन आगामी 24 जून तक किया जाएगा. यह ट्रेन रविवार की सुबह 9.20 बजे अकोला रेल्वे स्टेशन पर पहुंचेगी. वहीं गाडी संख्या 07054 बिकानेर-काचीगुडा विशेष साप्ताहिक ट्रेन मंगलवार 9 मई से प्रत्येक मंगलवार की रात 8.15 बजे बिकानेर से रवाना होकर गुरुवार की सुबह 9.40 बजे काचीगुडा रेल्वे स्टेशन पर पहुंचेगी. यह ट्रेन बुधवार की रात 9.25 बजे अकोला रेल्वे स्टेशन पर आएगी. इस विशेष साप्ताहिक ट्रेन में प्रथम श्रेणी वातानुकूलित, द्बितीय श्रेणी वातानुकूलित तथा तृतीय श्रेणी वातानुकूलित के साथ ही स्लीपर कोच व अनारक्षित कोच भी रहेंगे.

Related Articles

Back to top button