अमरावतीमुख्य समाचार

15 अगस्त तक आयुक्तालय क्षेत्र में कडी नाकाबंदी

होटल व बाहर जाने वालों की होगी कडी जांच

  • पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के निर्देश

अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में 15 अगस्त तक पूरी तरह से पुलिस प्रशासन की ओर से कडी नाकाबंदी की जा रही है. आयुक्तालय क्षेत्र के सभी होटलों की 13 अगस्त से जांच पडताल करने के भी आदेश जारी किये गए हेै, वहीं इस बार बाहर क्षेत्रों में छुट्टी मनाने का भी मौका लोगों को नहीं मिलने वाला है. इसकी वजह है कि शहर के महत्वपूर्ण इलाकों मेें चेकिंग पोस्ट बनाए गए है. यहां पर शहर से जाने और बाहर से आने वाले लोागों की कडाई से जांच की जाएगी.
यहां बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने स्वतंत्रता दिवस शांतिपूर्ण निपटे इसके लिए पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को तगडा बंदोबस्त करने के निर्देश दिये है. कोरोना महामारी के साथ ही पुलिस प्रशासन को स्वतंत्रता दिवस के चलते अपने काम को और भी बेहतर ढंग से अंजाम देना पडेगा. पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने बताया कि 15 अगस्त तक पूरे आयुक्तालय क्षेत्र में कडी नाकाबंदी जारी रहेगी.13 अगस्त से नाकाबंदी शुरु होगी. इस दौरान अवैध शराब विक्रेताओं पर भी पूरी तरह से नकेल कसने का काम किया जाएगा. यहीं नहीं तो 13 अगस्त से आयुक्तालय क्षेत्र में सभी होटलों की जांच पडताल की गई थी. इसी तरह शहर से घुमने के लिए चिखलदरा और अन्य पर्यटन स्थलों पर जाने वाले लोगों की भी कडाई से जांच की जा रही हेै. शहर के महत्वपूर्ण इलाकों में चेकिंग पोस्ट भी लगाए गए है. इन चेकिंग पोस्ट पर सभी जाने और आने वाले वाहनों की कडाई से जांच होगी. पुलिस आयुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि स्वतंत्रा दिवस का जल्लोष भीड में न मनाते हुए घर पर ही रहकर मनाये.

Related Articles

Back to top button