कडू ने कुत्ता वाले बयान पर की क्षमा याचना
वक्तव्य लिया पीछे, सरमा ने लिखा था शिंदे को पत्र
नागपुर/२४ मार्च-अचलपुर के विधायक और प्रहार जनशक्ति पक्ष के सर्वेसर्वा ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने कुत्तो को असम भेजने वाले बयान पर बिना शर्त माफी मांग ली है. बयान भी पीछे ले लिया हैं. इस बारे में असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व सरमा ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को पत्र लिख भेजा था. कडू ने एक समाचार पत्र से बातचीत में सिर्फ इतना कहा कि वे अपना कुत्ते वाला बयान पीछे ले रहे हैं. असम के लोगोेेें की भावनाएं आहत हुयी हैं तो खेद व्यक्त करते हैं.
शिक्षा राज्य मंत्री रहे कडू ने गत ४ मार्च को प्रताप सरनाईक तथा अतुल भातखलकर के ध्यानाकर्षन प्रस्ताव पर चर्चा दौरान सदन में कह दिया था कि आवारा कुत्ते बढ गए हैं तो उन्हे पकडकर असम भेज दें. क्योंकी असम के लोग कुत्ते शौक से खाते हैं. सरमा ने सीएम शिंदे को भेजे पत्र में कहा था कि वे कडू के बयान पर असम की जनता और उनकी अपनी तरफ से विरोध दर्ज कराते हैं और राज्य की संस्कृति के विषय में कडू के पूर्वाग्रह से पूर्ण रूप से असहमत हैं. इसी लिए वे चाहते हैं कि कडू अपना वक्तव्य रद्द करें.