अन्य शहरअमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कर्जमाफी के लिए कडू का कल आंदोलन

कृषि मंत्री के घर पर मशाल मोर्चा

* सरकार पर लगाया बेइमानी का आरोप
अमरावती/ नाशिक/ दि. 10- प्रहार जनशक्ति पक्ष के सर्वेसर्वा और पूर्व विधायक ओम प्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने किसान कर्जमाफी के लिए कल मशाल आंदोलन करने का ऐलान किया है. स्वयं कडू प्रदेश के कृषि मंत्री माणिक कोकाटे के नाशिक स्थित निवास के सामने आधी रात को मशाल आंदोलन करेंगे. कडू ने यह घोषणा करते हुए आरोप लगाया कि भगवा राम को पूजनेवाली सरकार बेइमान हो गई है. सरकार ने चुनाव के समय कर्ज माफी का आश्वासन दिया था. उसे पूरा नहीं किया है. कडू ने कहा कि प्रभु रामचंद्र की कसम यह बेइमानी वे उखाडकर रख देंगे.
कडू ने कहा कि प्रहार के सभी कार्यकर्ता हाथों में मशाल, गले में दुपट्टा और केसरिया झंडा लेकर आंदोलन करेंगे. कडू ने कहा कि सरकार की नीति के कारण किसानों के घरों मेंं दीपक बुझ रहे हैं. उसके विरोध में हमारा यह आंदोलन है. कडू ने यह भी कहा कि सरकार के पास कर्जमाफी के लिए पैसे नहीं है. जबकि अन्य सभी सुख सुविधाएं बराबर चल रही है. उन्होंने कृषि मंत्री कोकाटे के बयान की भी आलोचना की. चेतावनी दी कि कोकाटे अपनी जिम्मेदारी से हाथ झटकेेंगे तो उनका पाला प्रहार से पडा है, यह बात ध्यान रखें.

Back to top button