अमरावतीमुख्य समाचार

निजी अभियांत्रिकी कॉलेजों में हुआ काली फीत आंदोलन

राज्य सरकार की नीतियों का किया निषेध

अमरावती/प्रतिनिधि दि.४ – राज्य के बिना अनुदानित अभियांत्रिकी महाविद्यालय के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करनेवाले महाराष्ट्र टेक्नीकल इन्स्टीट्यूट स्टाफ असोसिएशन की अगुवाई में अमरावती शहर व जिले सहित जिले समूचे राज्य के निजी अभियांत्रिकी महाविद्यालय के कर्मचारियों द्वारा काली फीत लगाकर काम किया गया. इसके जरिये राज्य सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों का निषेध किया गया. निजी अभियांत्रिकी कर्मियों ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा विगत दिनों छात्रवृत्ति की रकम का केवल २५ फीसदी हिस्सा आवंटित किया गया है. और ७५ फीसद हिस्से का भुगतान बकाया है. ऐसे में बिना अनुदानित अभियांत्रिकी महाविद्यालयो के कर्मचारियों का वेतन अदा नहीं हो पा रहा है. जबकि ८० फीसद कुशल मनुष्य बल इन्ही बिना अनुदानित अभियांत्रिकी महाविद्यालयों में तैयार होता है. लेकिन बावजूद इसके सरकार द्वारा बिना अनुदानित महाविद्यालयों के साथ दूजाभाव किया जाता है.
शनिवार को हुए राज्यव्यापी आंदोलन में अमरावती के इस आंदोलन में सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय हव्याप्रम अभियांत्रिकी महाविद्यालय, प्रो. राममेघे इन्स्टीटयूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एंड रिसर्च पीआर पोटे अभियांत्रिकी महाविद्यालय सहित पुसद के नाईक इंजीनियरिंग कॉलेज, अकोला के श्री शिवाजी इंजीनियरिंग कॉलेज तथा प्रो. राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा हिस्सा लिया गया.

 

Related Articles

Back to top button