नागपुर/दि.14- यहां के स्व. दादासाहब कालमेघ स्मृति दंत महाविद्यालय को विदर्भ से सर्वश्रेष्ठ दंत महाविद्यालय के पुरस्कार से महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विद्यापीठ द्वारा सम्मानित किया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती पवार, कुलगुरु लैफ्टनंट जनरल डॉ. माधुरी कानिटकर के हस्ते कालमेघ स्मृति प्रतिष्ठान के सचिव हेमंत कालमेघ को पुरस्कार देकर गौरव किया गया.
इस समय नेशनल मेडिकल कमिशन बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. अरुणा वणीकर, पूर्व उपकुलपति डॉ. मृदुला फडके, प्र-कुलगुरु डॉ. मिलिंद निकुंभ, डॉ. अरुण जामकर, डॉ. दिलीप म्हैसेकर, कुलसचिव डॉ. राजेंद्र बंगाल की उपस्थिति रही. कुलगुरु डॉ. कानिटकर ने विद्यापीठ के गत 25 वर्षों की प्रगति की आलेख प्रस्तुत किया. उन्होंने वैद्यकीय क्षेत्र में नए संशोधन हेतु विद्यापीठ को कार्यरत बताया. उन्होंने यह भी कहा कि विद्यापीठ की सफलता में विद्यार्थियों की कामगिरी महत्वपूर्ण है. आने वाला समय विवि के लिए गोल्डन रहने वाला है.
इस मौके पर विविध मान्यवरों ने विद्यापीठ की प्रगति की प्रशंसा की.
संभाग के सर्वश्रेष्ठ डेंटल कॉलेज का अवार्ड प्राप्त करने से कालमेघ कॉलेज की प्रतिष्ठा निश्चित ही बढ़ी है और कॉलेज ने अल्पावधि में शैक्षणिक और संशोधन क्षेत्र में प्रभावी कार्य करने का यह सुपरिणाम बतलाया.