देश दुनियामुख्य समाचार

कल्याण चौबे चुने गये फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष

पहली बार कोई पूर्व खिलाडी अध्यक्ष चुना गया

नई दिल्ली/दि.2- अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष पद पर आज हॉकी के पूर्व राष्ट्रीय खिलाडी कल्याण चौबे का बहुमत के जरिये चयन हो गया. अध्यक्ष पद की रेस में भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचूंग भुटिया ही थे. लेकिन इस चुनाव में भुटिया को केवल 1 वोट मिला, वही चौबे ने 33 वोट हासिल किये. इस चुनाव में देश के कुल 34 राज्यों ने हिस्सा लिया. जिनमें से केवल एक राज्य का वोट ही भुटिया को मिल पाया.
उल्लेखनीय है कि, 45 वर्षीय कल्याण चौबे ने फुटबॉल से संन्यास लेने के बाद राजनीति में प्रवेश किया था और वे पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी के नेता है. साथ ही उन्हें गुजरात व अरूणाचल प्रदेश जैसे राज्योें से भी अच्छा समर्थन मिला था. जिसके चलते वे पहले से इस पद पर जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. किसी समय भारतीय फुटबॉल टीम में गोलकिपर रहनेवाले कल्याण चौबे ने वर्ष 1997-98 तथा वर्ष 2001-02 में भारतीय गोलकिपर ऑफ द ईयर चुने जाने का बहुमान हासिल किया था. साथ ही उन्होंने कोलकाता जायंटस् मोहन बागान व ईस्ट बंगाल जैसी नामांकित टीमों के अलावा गोवा के सालगांवकर टीम की ओर से भी फुटबॉल खेला था. पश्चात फुटबॉल से सेवानिवृत्ती लेने के उपरांत राजनीति में आने के बाद वर्ष 2019 में कृष्णानगर से लोकसभा चुनाव भी लडा था. हालांकि जिसमें उन्हें पराजय का सामना करना पडा था.

 

Related Articles

Back to top button