देश दुनियामहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कामाख्या जागृत, सोच समझकर बोलिएं

मुख्यमंत्री की विपक्ष को सलाह

* साथ ही विधायकों, मंत्रियों सहित पहुंचे दर्शन करने
गुवाहाटी./दि.26 – मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी की धरा पर कदम रखते ही राज्य में अपने विरोधियों को कडा प्रत्युत्तर दिया. शिंदे ने असम सरकार व्दारा स्वागत सत्कार स्वीकारने पश्चात मीडिया से बातचीत में कहा कि, कामाख्या देवी बहुत जागृत हैं. विपक्ष को सोच समझकर बोलना चाहिए. शिंदे और उनके साथी मंत्री, विधायकों के तामझाम के साथ असम जाने पर विपक्ष के नेेता अजीत पवार ने कहा था कि, कामाख्या देवी को भैसे की बलि दी जाती हैं. यह विधायक गुवाहाटी क्यों जा रहे हैं. शिंदे ने इसका तगडा उत्तर अपने अंदाज में दिया. उन्होंने हालांकि पवार या अन्य किसी का नाम नहीं लिया. शिंदे बोले की कामाख्या देवी कडक और जागृत हैं. इसका अंदाज सभी को आ गया होगा.
* भव्य आदर सत्कार
गुवाहाटी विमानतल पर शिंदे और उनके साथी विधायकों हेतु असम सरकार ने मानो लाल कालीन बिछा दिया. पारंपरिक गमछा और असमिया टोपी देकर उनका असम सरकार के तीन मंत्री तथा अधिकारियों ने स्वागत किया. शिंदे ने असम सरकार के स्वागत पर आनंद तथा संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि, आज ही हम देवी के दर्शन करेंगे. हम श्रद्धा तथा भक्ति भाव से देवी दर्शन हेतु आए हैं. पहले आए थे जब भागादौडी थी. आज शांतिपूर्वक आए हैं. विपक्ष को आलोचना का अधिकार हैं. उनके पास काम ही नहीं बचा. हम काम करने वाले लोग हैं. उन्हें आलोचना करने दें, हम काम कर रहे हैं. उन्होंने सफाई दी की कुछ विधायकों के निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव व अन्य काम होने से वे आज नहीं आ सके. शिंदे ने इन लोगों के उनसे परमिशन लेने की भी बात कही.

 

Back to top button