अमरावतीमुख्य समाचार

पंचायत का चुनाव भी नहीं जीत सकती कंगना

  • राज्यमंत्री बच्चू कडू ने उडायी अभिनेत्री की खिल्ली

  • भाजपा पर भी साधा निशाना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६  – विगत कुछ दिनों से राज्य में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के बिच जबर्दस्त तनातनी चल रही थी. हालांकि अब शिवसेना ने अपनी ओर से इस विवाद को खत्म करने की भूमिका अपनाई है. वहीं शिवसेना के कोटे से राज्यमंत्री रहने वाले बच्चू कडू ने अभिनेत्री कंगना रनौत की खिल्ली उडाते हुए कहा है कि, कंगना की वजह से राज्य सरकार को घबराने की कोई जरुरत नहीं है साथ ही मीडिया ने भी कंगना को ज्यादा महत्व नहीं देना चाहिए. अगर कंगना रनौत ग्राम पंचायत चुनाव में भी खडी हुई, तो वह नहीं चुनकर आ सकती. बल्कि उसका डिपॉझिट भी जप्त हो जाएगा. वहीं इस मामले को लेकर राज्यमंत्री बच्चू कडू ने भाजपा पर भी निशाना साधा है. निशाना साधते हुए कहा कि, भाजपा एक अभिनेत्री के पीछे छिपकर अपनी गंदी राजनीति कर रही है. जिसका कतई समर्थन नहीं किया जा सकता और इस जरिये भाजपा यह सपना देखना छोड दे कि, ऐसी राजनीति के दम पर महाराष्ट्र सरकार गिर सकती है.

Back to top button