-
हमलावरों ने 6 राउंड फायर किया, करण के सिने में 3 गोलियां लगी
यवतमाल/प्रतिनिधि दि.24 – बेछुट गोलिबारी कर 29 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या करने की सनसनीखेज घटना कल रात यवतमाल के एसबीआई चौक पर घटीत हुई. पुराने विवाद के चलते 4 से 5 लोगों ने इस युवक पर बेछुट गोलियां चलाई. इस गोलीबारी में करण परोपटे नामक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य एक गंभीर जख्मी हुआ है. कल रात 9 बजे घटीत इस घटना के बाद यवतमाल में फिर एक बार गैंगवार भडकने की संभावना व्यक्त की जा रही है. गोलिबारी में मृत करण परोपटे यह अक्षय राठोड गैंग का सदस्य था. वह रेत की तस्करी भी करता था, इस तरह की जानकारी मिली है. वहीं हमले में घायल गंगाप्रसाद गुप्ता यह बाभुलगांव का निवासी है और उसका एसबीआई चौक पर होटल है. गंगाप्रसाद गुप्ता के होटल के सामने ही यह फायरिंग हुई है. यवतमाल के एलसीबी के पीआई प्रदीप परदेशी से इस बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि करण परोपटे के हमलावरों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के अनुसार बाभुलगांव तहसील के राणी अमरावती में रहने वाला कुख्यात करण परोपटे यह किसी काम से कल बुधवार को यवतमाल शहर के स्टेट बैंक चौक पर आया था. इस समय वह एक होटल के सामने खडा था. यह होटल हमले में जख्मी गंगाप्रसाद गुप्ता का बताया गया है. उसी समय अचानक 4 से 5 युवकों ने वहां पहुंचकर करण पर बेछुट गोलिबारी की. हमलावरों ने कुल 6 राउंड फायर किये, उसमें से 3 गोलियां करण को लगी है. जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मोैत हो गई. करण परोपटे यह अक्षय राठोड गैंग से जुडा है और अक्षय राठोड फिलहाल एमपीडीए के मामले में औरंगाबाद जेल में बंद है. इस गोलिबारी की खबर यवतमाल शहर में फैलते ही घटनास्थल पर पुलिस की भीड जमा हो गई. घायलों को तत्काल यवतमाल जिला शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहां इलाज के दौरान करण परोपटे को मृत घोषित किया गया है. घटनास्थल से पुलिस ने एक जिंदा कारतुस, 3 खाली कारतुस, एक चाकू आदि साहित्य जब्त किया है. करण परोपटे यह कुख्यात गुंड और अक्षय राठोड गिरोह का सदस्य था. कुछ दिनों पहले यवतमाल शहर के चांदोरे नगर में करण और अक्षय गिरोह के एक सदस्य के साथ विवाद हुआ था. इस बाबत यवतमाल शहर पुलिस थाने में अपराध भी दर्ज हुआ था. उसी विवाद के चलते यह गोलिबारी हुई होगी, ऐसा अनुमान पुलिस ने व्यक्त किया है.