अमरावतीफोटोमुख्य समाचार

रुक्मिणी के मायके कौंडण्यपुर में कार्तिक पूर्णिमा यात्रा महोत्सव

अमरावती 27– “कार्तिक पूर्णिमी भक्त जन येती साधुजन येती, कौंडण्यपूरच्या वाळवंटी संत गोळा होती, चोख म्हणे नाम घेता भक्त होती दंग” पंढरपुर के बाद विठ्ठल-रुक्मिणी का घर माना जाने वाला विदर्भ की पंढरी रुक्मिणी का मायका श्रीक्षेत्र कौंडण्यपुर है. यहां कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव शुरु हुआ है. राज्य के विभिन्न जिलों से अनेक दिंडी इसमें शामिल हुई है. कुर्‍हा ग्राम से सभी दिंडियां कौंडण्यपुर खंजिरी और मृदंग के निनाद में पैदल रवाना हुई है. कांग्रेस नेता व विधायक एड. यशोमति ठाकुर ने सभी पालकी का पूजन किया. इस अवसर पर उन्होंने वारकरियों के साथ फुगडी खेलते हुए आनंद उठाया.

 

Related Articles

Back to top button