महाराष्ट्रमुख्य समाचार

करुणा मुंडे ने की नई राजनीति पार्टी की घोषणा

चुनाव लडने की भी तैयारी पत्रकार परिषद में दर्शायी

अहमदनगर/ दि.23 – राज्य के सामाजिक न्यायमंत्री धनंजय मुंडे पर आरोप लगाकर चर्चा में आयी उनकी पत्नी करुणा मुंडे ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है. जिसमें उनकी पार्टी का नाम शिवशक्ति सेना होगा. राज्य के कुछ मंत्रियों की पत्नियां भी उनके संपर्क में है ऐसा दावा कुरुणा मुंडे ने नगर में आयोजित पत्रकार परिषद में किया. उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए करुणा मुंडे ने बताया कि 30 जनवरी को पार्टी व्दारा नगर में कार्यकर्ताओं के एक बडे सम्मेलन आयोजन किया जा रहा है. सम्मेलन से काम की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने अपने पति धनंजय मुंडे के खिलाफ परली बैद्यनाथ निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लडने की भी तैयारी पत्रकार परिषद में दर्शायी.

Back to top button