अमरावतीमुख्य समाचार

परतवाडा से चिखलदरा पहुंची काव़डयात्रा

विधिवत पूजन कर माता राणी का किया जलाभिषेक

  • जय अंबा माँ के जयकारो से गुंजी घाटी

  • कम यात्रियों के साथ अखंडीत रही यात्रा

  • कार्यालय द्वारा, दि.21

परतवाडा दि २१- शारदीय नवरात्री उत्सव में नवरंग नवदुर्गा उत्सव मंडल की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित चिखलदरा देवी दर्शन महापदयात्रा महोत्सव विभिन्न कारणों की वजह से चार बार स्थगित करनी प़डी. परंतु इस वर्ष 12 साल की निरंतर महापदयात्रा खंडित ना हो इसलिए नवरंग मंडल के कार्यकर्ताओं ने चिखलदरा देवी पाँईट पर काव़ड यात्रा बडे ही उत्साह के साथ निकालकर महापदयात्रा को अखंडीत रखा.
स्थानीय नवरंग मंडल के प्रांगण से सोमवार की सुबह 4 बजे पंडित कृपाशंकर महाराज के करकमालों द्वारा विधिवत पूजन कर काव़ड नवरंग मंडल के सचिव अरुण घोटकर के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम ने कोरोना नियमो का पालन करते हुए काव़ड यात्रा चिखलदरा पाँईट रवाना हुई. काव़ड यात्रा में शामिल भक्तों के जयकारों से समूची चिखलदरा घाटी गुंजायमान हुई. काव़ड यात्रा सुबह 10 बजे चिखलदरा देवी पाँईट पर पहूंचकर माता रानी का महा जलाभिषेक, महाआरती, भजन के बाद यात्रा का समापन किया गया तथा उपस्थित भक्तों को महाप्रसाद, फलाहार का वितरण किया गया. इस साल भले ही कोरोना महामारी के चलते मंडल ने महापदयात्रा स्थागित करने का फैसला लिया था. लेकिन यह पदयात्रा खंडित ना हो इसलिए मंडल के पदाधिकारियों ने चिखलदरा में काव़ड लेकर माता रानी का पूजन किया.
काव़ड यात्रा में अध्यक्ष अ‍ॅड.भोला चौव्हान, उपाध्यक्ष सुनिल खानझोडे, उपाध्यक्ष गप्पा मिश्रा, सचिव अरुण घोटकर, सहसचिव आकाश श्रीवास्तव, सहसचिव अजय जैन, कोषाध्यक्ष गु़डडू जैन, संघटक सनी यादव, सहसंघटक गौरीशंकर श्रीवास, राजा जयस्वाल, परशुराम विजयकर, कैलास राठोड, पिंटू उदापुरकर, प्रविण जैन, डॉ. नंदकिशोर तिवारी, बाल्या उदापुरकर, पप्पु सांगाणी, संजय भगत, दिनेश श्रीवास्तव, प्रविण यादव, शैलेश जयस्वाल, राजा तिवारी, सुबोध गुप्ता, रवि माहुलकर, विजय मिश्रा, संजय जयस्वाल, बबलु श्रीवास, बबलु राठोड, पवन जडिये, आशिष मिश्रा, राहुल गुरव, गणेश खंडोकार, शरद ठाकुर, राजु लोहिया, मुन्ना नंदवंशी, अमर मेघवानी, श्याम साहु, गजु महाराज शर्मा इनके हाथो पूजन हुआ. नवरंग चिखलदरा महापदयात्रा महोत्सव समिती पेन्शनपुरा महाविर चौक, परतवाडा, जयश्री कृष्ण गणेश मंडल, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद, राधेश्यामजी शर्मा, सनी यादव, राजा तिवारी, सागर पातालवंशी शुभम गुप्ता, नितीन जयस्वाल, कुणाल जयस्वाल, विशाल जयस्वाल, सोमेश जयस्वाल, शुभम पातालवंशी, सुमित पातालवंशी, मनिष श्रीवास, अभिषेक चौव्हान, सागर तिवारी, रोहित जैन, हिमांशु जैन, वृषभ जैन, सोनु गुप्ता, विजय गुप्ता, शुभम श्रीवास, पियूष माहुले, शिवा गुप्ता, मोनी, प्रथम जयस्वाल, वंश यादव, हर्ष जयस्वाल एवं चिखलदरावासी इनके हाथों पूजन किया गया. नवरंग चिखलदरा महापदयात्रा महोत्सव समिति पेंशनपुरा, महावीर चौक परतवाडा, जयश्रीकृष्ण गणेशोत्सव मंडल पेंशनपुरा महावीर चौक परतवाडा, बजरंग दल परतवाडा, विश्व हिंदू परिषद परतवाडा, राधेश्याम शर्मा एम्बुुलेंस सेवा, अंबादेवी संस्थान चिखलदरा, चिखलदरावासी, चिखलदरा देवी मंदिर अभिषेक पूजन, शनी यादव, राजा तिवारी के हस्ते संपन्न हुआ.
इस समय सागर पातालवंशी, शुभम गुप्ता, नितीन जयस्वाल, कुणाल जयस्वाल, विशाल जयस्वाल, सोमेश जयस्वाल, शुभम पातालवंशी, सुमित पातालवंशी, मनीष श्रीवास, अभिषेक चव्हाण, सागर तिवारी, रोहित जैन, रोहन जैन, हिमांशू जैन, ऋषभ जैन, सोनू गुप्ता, विजय गुप्ता, शुभम श्रीवास, पियुष मोहुले, शिवा गुप्ता, मोनी जयस्वाल, प्रथम जयस्वाल, वंश यादव, फर्श जयस्वाल आदि उपस्थित थे.

Chikhaldara-Amravati-Mandal Chikhaldara-Amravati-Mandal

Back to top button