कोरोनामहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्य में आ सकती है कोविड की तीसरी लहर!

92 लाख लोगों की लापरवाही पड सकती है भारी

पुणे/दि.25- इस समय यद्यपि कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी हद तक कमी आ गई है. किंतु कोविड वायरस के संक्रमण का खतरा अब तक पूरी तरह से टला नहीं है. वहीं अब एक बडी खबर सामने आ रही है. जिसके मुताबिक करीब साढे 92 लाख लोगों की लापरवाही के चलते राज्य में कोविड संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है.
सरकारी सूत्रों के मुताबिक इस समय रोजाना समूचे देश में कोविड संक्रमण के औसतन 10 हजार मामले सामने आ रहे है. जिसके पीछे मुख्य तौर पर लोगों की लापरवाही जिम्मेदार है. महाराष्ट्र में करीब साढे 92 लाख लोगों ने कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का पहला डोज लगाने के बाद अब तक दूसरा डोज नहीं लगाया है. यह एक तरह से बडी लापरवाही है. सरकारी आंकडों के मुताबिक 77 लाख लोगों ने कोविशिल्ड का तथा 15 लाख लोगों ने को-वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लगवाया. उल्लेखनीय है कि, कोविड संक्रमण से निपटने के लिए टीकाकरण को सबसे कारगर उपाय बताया गया है. जिसके तहत प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के दोनों डोज लेना बेहद जरूरी है. किंतु कई लोगों ने पहला डोज लगाने के बाद दूसरा डोज लगाने को लेकर उदासिनता बरत रखी है.

Related Articles

Back to top button