महाराष्ट्रमुख्य समाचार

कवाडे भी शिंदे-भाजपा महायुति में

41 सीटें मांगी

मुंबई/दि.4- पिपल्स रिब्पलिकन पार्टी के जोगेंद्र कवाडे गुट ने बालासाहब की शिवसेना अर्थात शिंदे गुट से हाथ मिला लिया है. इसकी घोषणा स्वयं प्रा. जोगेंद्र कवाडे ने की. मुंबई मनपा चुनाव में कवाडे गुट ने शिंदे गुट से 41 सीटों पर उम्मीदवार खडे करने की इच्छा भी जता दी. जोगेंद्र कवाडे व्दारा जारी प्रेस बयान में यह जानकारी दी गई है. पिरिपा के समावेश से शिंदे गट और भाजपा की महायुति हो जाने का दावा जानकार कर रहे है. उल्लेखनीय है कि प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन आघाडी का उद्धव ठाकरे की शिवसेना से गठबंधन होने के संकेत मिल रहे है. आंबेडकर और सुभाष देसाई इस युति को साकार करने चर्चा कर रहे है.
इस बीच पिरिपा के कवाडे ने अपनी भूमिका स्पष्ट कर दी है. कवाडे ने कहा कि, शिव, शाहू, फूले, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का सम्यक परिवर्तन का विचार हमारी आघाडी का वैचारिक आधार है. महाराष्ट्र को विकासगामी करने तथा राज्य के सभी समाज समूह के अधिकारों हेतु शिंदे और उनका पक्ष कटिबद्ध है. महापुरुषों के विचारों पर हमारी आघाडी चलेगी.

Related Articles

Back to top button