अमरावतीमुख्य समाचार

पूरी छात्र संख्या रहने पर ही शिक्षकों की उपस्थिति रखें

जिला प्राथमिक शिक्षक समन्वय समिति का निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – शिक्षक व छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति की मांग को लेकर अमरावती जिला प्राथमिक शिक्षक संगठन समन्वय समिति की ओर से प्राथमिक शिक्षाधिकारी को निवेदन दिया गया.
बता दें कि, स्कूलों में शत प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिति के आदेश दिये गए है. जिसे लेकर जिला प्राथमिक शिक्षक संगठन समन्वय समिति ने निवेदन में बतलाया कि, शत प्रतिशत स्कूलों को खोला जाए ताकि छात्रों का शैक्षणिक नुकसान नहीं होगा. इसके अलावा शिक्षकों का शत प्रतिशत उपस्थिति का बेहतर ढंग से विनियोग किया जा सकेगा. इसलिए जब तक शत प्रतिशत स्कूलें नहीं खोले जाते तब तक सभी शिक्षकों को स्कूलों में बुलाने का आग्रह न करते हुए संपूर्ण राज्य में 50 फीसदी शिक्षकों की मौजूदगी में ही पूर्ववत रखी जाए. ऑनलाइन अध्यापन के संदर्भ में देखा जाए तो 50 फीसदी शिक्षक घर में रहकर स्वयं खर्चें से वायफाय, इंटरनेट, लैपटॉप, नोटपैड आदि का इस्तेमाल कर अध्यापन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है. इसके अलावा सभी स्कूलों में बिजली आपूर्ति नहीं है तो शत प्रतिशत शिक्षकों को स्कूलों में बुलाने पर ऑनलाइन पढाई में बाधाएं निर्माण हो सकती है. इसलिए शत प्रतिशत छात्रों सहित स्कूलें शुरु होने तक सभी शिक्षकों को स्कूलों में बुलाना योग्य नहीं होगा. इसलिए वस्तु स्थिति का विचार कर तत्काल निर्णय लेने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय अमरावती जिला प्राथमिक शिक्षक समन्वय संगठन के जिलाध्यक्ष गोकुलदास राउत, किरण पाटील, राजेंद्र दीक्षित, उमेश गोदे, वसीम फरहत, सुनील केने, राजेश गाडे, संजय भेले, अनिल कोल्हे, सुरेंद्र मेथे, उमेश वाघ, छगन चौधरी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button