मुख्य समाचारविदर्भ

धर्म का नशा बेच रहे केजरीवाल

कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री नितीन राउत का कथन

* बोले : मोदी और केजरीवाल में कोई फर्क नहीं
नागपुर/दि.26- भारतीय करन्सी नोटों पर महात्मा गांधी के साथ ही भगवान श्री गणेश और देवी लक्ष्मी का फोटो लगाने की मांग आम आदमी पार्टी के मुखिया तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा गत रोज की गई, जिस पर अपनी संतप्त प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता व राज्य के पूर्व मंत्री डॉ. नितीन राउत ने कहा कि, केजरीवाल भी धर्म का नशा बेचने की राह पर चल पडे है. साथ ही अब केजरीवाल और नरेंद्र मोदी में कोई फर्क नहीं बचा है.
पूर्व मंत्री डॉ. नितीन राउत ने भारतीय करन्सी नोटोें पर महात्मा गांधी के साथ ही संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के चित्र प्रकाशित करने की मांग करते हुए कहा कि, आजादी के इतने वर्षों के बाद भी भारतीय करन्सी नोटोें पर डॉ. आंबेडकर का चित्र क्यों नहीं है, यह अपने आप में एक बडा सवाल है. साथ ही डॉ. राउत ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल जिन शालाओं की ब्रान्डींग और मार्केटिंग करते है, उन्होंने खुद उन शालाओं में जाकर डॉ. आंबेडकर व महात्मा गांधी सिध्दांतों को समझना चाहिए. फिर उन्हें धर्म का नशा बेचने जरूरत नहीं पडेगी. डॉ. राउत ने यह भी कहा कि, धार्मिक अफिम की ठेकेदारी करनेवाले अरविंद केजरीवाल संघ और भाजपा द्वारा हमेशा ही डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के संविधान और महात्मा गांधी के सिध्दांतों का अपमान किया जाता रहा है. अपनी इसी सोच के चलते अरविंद केजरीवाल ने अब भारतीय करन्सी नोटोें पर धार्मिक चित्र प्रकाशित करने की मांग की है.

Back to top button