अमरावतीमुख्य समाचार

खेतमजदूर ने लगाई फांसी

दहिगांव रेचा की घटना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.7 – जिले के अंजनगांव सुर्जी तहसील में आने वाले दहिगांव रेचा रशीदपुर में रहने वाले खेतहर मजदूर ने शुक्रवार की शाम घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या की.
मिली जानकारी के अनुसार दहिगांव रेचा निवासी खेतहर मजदूर मच्छींद्र पाखरे (55) बीमारी से परेशान था. इसके अलावा वह आर्थिक दिक्कतों का भी सामना कर रहा था. इसी चिंता में मच्छींद्र पाखरे ने घर में ही रस्सी की सहायता से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के बडे भाई को जब मच्छींद्र फांसी पर लटके दिखाई दिया तो उन्होंने तुरंत अंजनगांव सुर्जी पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव नीचे उतारकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेज दिया. मृतक मच्छींद्र पाखरे को पांच बेटियां है, जिनमें से तीन बेटियों की शादियां हो गई हैं. जबकि दो बेटियों की शादी होना बाकी है. अब इन बेटियों की शादी की जिम्मेदारी मृतक की पत्नी पर आन पडी है. मामले की जांच दुय्यम पुलिस निरीक्षक विशाल पोलकर के नेतृत्व में पीएसआई गणेश सपकाल, पुलिस कर्मचारी संदीप चौधरी कर रहे है.

Back to top button