खंडारे की लाश दूसरे दिन मिली
-
इंदापुर स्थित चारगढ नदी में डूबा था
-
रेस्क्यू टीम लगातार दो दिनों से खोज रही थी
अमरावती/प्रतिनिधि दि. ६ – मोर्शी तहसील के इंदापुर स्थित चारगढ नदी में एक व्यक्ति की डूब जाने की सूचना मिलने के बाद जिला आपातकालीन विभाग की रेस्क्यू टीम ने खोज अभियान शुरु किया. दो दिन की कडी मेहनत के बाद आखिर रेस्क्यू टीम ने आज सुबह ९.३० बजे इंदापुर निंबा निवासी सुधीर विठ्ठी खंडारे की लाश नदी से बाहर निकालने में सफलता पायी. सुधीर विठ्ठल खंडारे (३६, इंदापुर निंबा, तहसील मोर्शी) यह चारगढ नदी में डूबकर मरने वाले युवक का नाम है. सुधीर खंडारे इंदापुर की चारगढ नदी में नहाने गया था. परंतु पानी अधिक गहरा होने के कारण सुधीर पानी में डूब गया. इसकी सूचना कल सोमवार की दोपहर १२ बजे जिलाधिकारी कक्ष को प्राप्त हुई. जिलाधिकारी शैलेश नवाल, निवासी जिलाउपअधिकारी नितीन व्यवहारे, जिला आपत्ति व्यवस्थापन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर, पुलिस निरीक्षक मारोती नेवारे के आदेश पर रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पहूंचकर सुधीर खंडारे की तलाश शुरु की. बोट व दल की सहायता से खोज अभियान शुरु किया गया. मगर नदी में गहरे डोह और बडे पत्थर अधिक होने के कारण खोज करने में काफी तकलीफ का सामना करना पड रहा था. रेस्क्यू टीम के गोताखोरों ने नदी के पानी में उतरकर सुधीर खंडारे की तलाश की. शाम के ६ बजे थे, अंधेरा होने के कारण खोज कार्य रोका गया. इसके बाद आज सुबह ६ बजे फिर से खोज अभियान शुरु किया गया. आखिर सुबह ९.३० बजे सुधीर खंडारे की लाश रेस्क्यू टीम के हाथ लगी. रेस्क्यू टीम ने सुधीर की लाश नदी के पानी से बाहर निकाली. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. इस खोज अभियान में तहसीलदार व पुलिस प्रशासन का सहयोग मिला. इस कार्य में रेस्क्यू टीम के हेमंत सरकटे, योगेश घाडगे, कौस्तुब वैद्य, देवानंद भुजाडे, अर्जुन सुंदरडे, सचिन धरमकर, अमित गुले, भुषण वैद्य, आकाश निमकर, दिपक डोरस, संदीप पाटिल, उदय मोरे, राजेंद्र शहाकार, प्रफुल्ल भुसारी, वाहन चालक वाहीद शेख की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा.