अमरावती/दि.31- खंडेलवाल सेवा समिति, महिला मंडल, वरिष्ठ नागरिक मंच और नवयुवक संघ ने परसों रविवार 2 फरवरी को शाम 5 बजे खंडेलवाल दिवस का आयोजन खंडेलवाल लॉन बडनेरा रोड में किया है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष और अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल होंगे. सेवा समिति के अध्यक्ष हुकमीचंद खंडेलवाल, महिला मंडल की अध्यक्षा ज्योति गणेश दुसाद, वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष श्याम तांबी, नवयुवक संघ के अध्यक्ष शशांक रावत उपस्थित रहेंगे.
बसंत पंचमी खंडेलवाल दिवस के रुप में मनाया जाता है. अत: सभी से इस अवसर पर उपस्थिति का अनुरोध सचिव विजय डंगायच, सुनीता दुसाद, विनोद भूसर, आलेख भूसर और कार्यकारिणी ने किया है. कार्यक्रम में परतवाडा के कबीर खंडलेवाल का सत्कार किया जाएगा. वे हाल ही में मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में विजेता रहे. उसी प्रकार मेधावी छात्र-छात्राओं का भी सत्कार खंडेलवाल दिवस उपलक्ष्य संत श्री सुंदरदासजी की पूजा और अर्चना के पश्चात होगा. खंडेलवाल ध्वज गान किया जाएगा.