अमरावतीमुख्य समाचार

15 जनवरी को खेलो भारत क्रीडा महोत्सव

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आयोजन

बबीता फोगट व केंद्रिय क्रीडा मंत्री अनुराग ठाकुर सहित राज्य क्रीडा मंत्री संजय बंसोड रहेगें उपस्थित
पत्रपरिषद में प्रा. संजय तिरथकर ने दी जानकारी
अमरावती/दि.10 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (विदर्भ प्रांत), डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेशन, अमरावती के संयुक्त तत्वधान में महाराष्ट्र राज्य क्रीडा दिवस व ओलम्पिक में जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान खाशाबा जाधव की जयंती अवसर पर खेलो भारत क्रीडा महोत्सव 2023-24 का आयोजन 15 जनवरी को किया जा रहा है. इस स्पर्धा में मालखंब व कुस्ती के 500 खिलाडी स्पर्धा में सहभागल लेगे. स्पर्धा में राष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगट, केंद्रिय क्रीडा मंत्री अनुराग ठाकुर व राज्य क्रीडा मंत्री संजय बंसोड प्रमुखता से उपस्थित रहेगें. इस आशय की जानकारी प्रा. डॉ. संजय तिरथकर व अभविप के सदस्यों ने एक पत्रपरिषद में दी.
स्थानीय राजापेठ स्थित पत्रकार भवन में जानकारी देते हुए संजय तिरथकर ने बताया कि ओलम्पिक में जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान खाशाबा जाधव की जयंती निमित्त व महाराष्ट्र राज्य क्रीडा दिवस तथा स्वामी विवेकानंद जयंती अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (विदर्भ प्रांत) व्दारा डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेशन अमरावती के सहयोग से खेलो भारत क्रीडा महोत्सव 2023-24 का आयोजन 15 जनवरी को किया जा रहा है. जिसका औपचारिक उद्घाटन 15 जनवरी की सुबह 10 बजे होगा. उसी तरह युवाओं के प्रणेता स्वामी विवेकानंद की जयंती अवसर पर हनुमान अखाडे के सैकडों विद्यार्थियों व्दारा राष्ट्रिय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को दोपहर 3 बजे रैली निकाली जाएगी. यह रैली हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल से निकल कर गांधी चौक, राजकमल चौक होते हुए शाम चौक स्थित स्वामी विवेकानंद के पुतले पर समाप्त होगी. 15 जनवरी को क्रीडा महोत्सव का समापन दोपहर 4 बजे होगा. इस समारोह में स्वर्ण पदक विजेता बबिता कुमारी फोगट, केंद्रिय क्रीडा मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्य क्रीडा प्रमुख संजय बनसोड, अभविप की प्रांत मंत्री पायल किनाके आदि उपस्थित रहेगे. स्पर्धा में मलखंब व कुस्ती के लगभग 500 विद्यार्थी सहभागी होगे. कुस्ती व मालखंब में विजेता होने वाले विजेताओं को अलग-अलग किलो ग्राम वर्ग में नगद पुरस्कार दिए जाएगे. पत्रपरिषद में संजय तिरथकर के अलावा प्रा. डॉ. संजय तिरथकर, रिया हिंडोचा, नचिकेत बांडेबुचे, रिया गुप्ते आदि उपस्थित थे.

Back to top button