अमरावतीमुख्य समाचार

खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन को पुराने स्थान पर शुरू किया जाये

हनुमान नगर परिसरवासियों ने की सांसद नवनीत राणा से मांग

अमरावती/दि.22 – स्थानीय हनुमान नगर परिसरवासियों ने जिले की सांसद नवनीत राणा से मुलाकात करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा. जिसमें मांग की गई कि, खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन को उसके पुराने स्थान पर हनुमान नगर परिसर में शुरू किया जाये, ताकि इस परिसर के नागरिक सुरक्षित महसूस कर सके.
इस ज्ञापन में परिसरवासियों ने कहा कि वर्ष 1992 के दौरान हुए धार्मिक दंगों के साथ ही आये दिन दो समुदायों के बीच पैदा होनेवाले विवाद को देखते हुए इस क्षेत्र में शांति बनाये रखने हेतु खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन की स्थापना की गई है. वर्ष 2013 से पहले यह पुलिस स्टेशन भाजी बाजार स्थित मनपा दवाखाने के पास हुआ करता था. जिसे परिसरवासियों को भरोसे में लिये बिना ही नये स्थान पर स्थलांतरित कर दिया गया. जिसका परिसरवासियों द्वारा कडा विरोध भी किया गया. जिसके बाद विधायक रवि राणा के समक्ष तत्कालीन पुलिस आयुक्त दत्तात्रय मंडलिक ने लिखीत पत्र दिया था कि, खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन का नूतनीकरण होने के बाद इसे दोबारा हनुमान नगर में ही शुरू किया जायेगा. किंतु ऐसा कभी नहीं हुआ. जबकि यहां पर आये दिन जातिय तनाव की स्थिति बनती है. ऐसे में बेहद जरूरी है कि, खोलापुरी गेट पुलिस थाने को पहले की तरह हनुमान नगर परिसर में ही रखा जाये.
ज्ञापन सौंपते समय अशोक पांडे, राजेश अंबाडकर, विलास पवार, नरेंद्र राउत, मधुकरराव गाडबैल, निलेश अंदुरे, अविनाश भूयार, प्रमोद कांडलकर, अथर्व पवार, एकनाथ दिंडेकर, नितीन लोखंडे, उध्दव राउत, अनिल अंदुरे, रामकृष्ण आवारे, रामभाउ कोरडे, दीपक उज्जैनकर, शुभम पिसे, सेवकराम लोखंडे, संजय बुटे, आर. एम. शिरभाते, वासुदेव बुटे, सुनील कुंटेवार, शुभम गडेकर, पल्लवी उभाड, विनोद कांडलकर, एस. एम. सुदार, मनोहर काले, विजया फुटाणे, सुधाकर रोंघे, शरद पारे, वर्षा उज्जैनकर, गजानन भोगे, सतीश काले, संजय दास, सुनील काले, अजय पवार, मयूरी मरोडकर, सूरज मरोडकर, प्रमोद मरोडकर, रामभाउ कोरडे, मोहन ससनकर, ज्ञानेश्वर काले, रंजना आमले, प्रकाश जिरापुरे, उमेश केवले, शुभम कंचनपुरे, नितीन मशिदकर, किशोर कानडे, सुरेश टकले, वर्षा चालीसगांवकर, विनोद पांडे, एकनाथ दिंडकर, सचिन कंगाले, सुनीता ठाकरे, नामदेवराव कोल्हे, टीना बिसने, राजेंद्र कोंडे, गोरखनाथ हरमकर, प्रमोद गुरमाले, पायल नवघरे, सुरेश गावंडे, आकाश मोटसंके, मुकेश सदार, साबीरभाई, वैभव ढोलवडे, गौरव पाटील, चंद्रशेखर श्रीवास्तव, गौरव बढे, गजानन बढे, शुभम मरोडकर, सागर तेलपुरे, रोशन बढे आदि सहित हनुमान नगर परिसर के अनेकों नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button