
* कुछ ही घंटों में किया पर्दाफाश
अकोला/ दि.6– रामदास पेठ थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन परिसर कोर्ट के समीप से चार साल की बच्ची का अपहरण करनेवाली महिला को पुलिस ने शिकायत मिलने के कुछ ही घंटों के भीतर दबोच बडी सफलता प्राप्त की. बच्ची सही सलामत मिल जाने से माता-पिता ने राहत की सांस ली. पुलिस अब महिला की बच्ची के अपहरण की मंशा का पता लगाने में जुटी है.
जानकारी के अनुसार चंद्रपुर से कुछ लोग अकोला आए थे. सडक किनारे मोल मजदूरी करनेवाले इन लोगों की बिटिया महादेव मंदिर के पास खेल रही थी. उसे एक महिला उठाकर ले गई. बिटिया के लापता होने की शिकायत पुलिस में की गई. अधीक्षक बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे, सुभाष दूधगांवकर के मार्गदर्शन में थानेदार मनोज बहुरे और दल ने आज शनिवार दोपहर 1 बजे के करीब उदय टॉकीज के पास से महिला को बच्ची सहित पकडा. महिला द्बारा बिटिया को अकोट फैल के बापू नगर में एक घर में छिपाकर रखा था.
बिटिया के माता-पिता उसके सकुशल मिल जाने से राहत महसूस कर रहे हैं.