अमरावतीमुख्य समाचार

दो नाबालिग युवकों का अपहरण

कुंभारवाडा परिसर की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि11– खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के कुंभारवाडा परिसर में रहनेवाले पद्मनाभ व यश नामक दो बालक खेलने के लिए अब दोस्त के यहां जाने का कहकर घर से निकले. मगर वे वापस ही नहीं लौटे. वे अपने साथ कपडे से भरा बैग, स्कूल के दस्तावेज, 11 हजार रूपये नकद लेकर निकले है. घर के सदस्यों को उम्मीद है कि, उन दोनों बालकों का अपहरण हुआ है. इस शिकायत पर खोलापुरी गेट पुलिस ने अज्ञात अपहरणकर्ता के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरू की है.

Back to top button