-
अमरावती लाने चांदूर बाजार का दल रवाना
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१६ – जिले के चांदूर बाजार पुलिस स्टेशन अंतर्गत रविवार को अपनी तलाकशुदा पत्नी को लाने के इरादे से कुरलपुर्णागांव में गए यहां के शिवशक्ति नगर के रवि पर्वतकर ने गुस्से में अपने ससुर बंडू विश्वनाथ साबले और साले धनंजय बंडू साबले की निर्मम हत्या की थी. हमले में बीच बचाव करने गए बंडू साबले के पिता विश्वनाथ साबले भी इस हमले में गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए अमरावती रेफर किया गया है. जहां विश्वनाथ की हालत स्थिर बताई जा रही है. इसी बीच अपने ससुर और साले की हत्या कर पत्नी हर्षा को लेकर दुपहिया पर भागा हत्यारा रवि पर्वतकर कल रात पुणे के पिंपरी चिंचवड परिसर में पकडा गया है. पिंपरी चिंचवड के पुलिस आयुक्त कृष्णप्रकाश की मदत से उसे पकडा गया और उसकी चुंगल से हर्षा की मुक्तता की गई. आज सुबह चांदूर बाजार पुलिस का एक दल हत्यारे रवि पर्वतकर को लाने पुणे रवाना हुआ है. कल सुबह तक उसे चांदूर बाजार लाया जाएगा, इस तरह की जानकारी चांदूर बाजार के थानेदार सुनील किनगे ने दी है.
उल्लेखनीय है कि रवि सुरेश पर्वतकर (23, महावीर नगर) ने 2 वर्ष पहले शिवशक्ति नगर में रहने वाली हर्षा बंडू साबले (19) के साथ प्रेम प्रकरण में उसे भगाकर ले जाकर उसके साथ विवाह किया था, लेकिन शादी के बाद रवि पर्वतकर पत्नी हर्षा के चारित्र पर संदेह कर उसे प्रताडित करता था. उसके अत्याचारों से तंग आकर वह शिवशक्ति नगर में अपने मायके में आकर रहती थी. दोनों ने सामंजस्य से पिछले महिने तलाकनामा तैयार किया था. पति रवि से तलाक लेने के बाद हर्षा एक सप्ताह पहले ही 7 फरवरी को अपने दादा के घर कुरलपुर्णा गई थी. उसे लाने के लिए रवि पर्वतकर भी रविवार 14 फरवरी को कुरलपुर्णा गया. जिसकी जानकारी हर्षा ने अमरावती में रह रहे अपने माता-पिता को दी. खबर मिलते ही बंडू साबले पत्नी मिरा व बेटे धनंजय के साथ कुरलपुर्णा गए. वहां घर पहुंचने के बाद उनका रवि के साथ विवाद हो गया और कुछ समझ में आने से पहले ही रवि पर्वतकर ने बंडू साबले के सिर पर और साले धनंजय के पेट में चाकू घौंप दिया. यहां तक की बीच बचाव करने आये विश्वनाथ साबले पर भी चाकू से हमला किया और अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच 27/बीयू-1866 पर जबरन पत्नी हर्षा को बिठाकर भाग गया. इधर चांदूर बाजार पुलिस ने उसके खिलाफ दफा 302, 307, 364 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी तलाश आरंभ की. कल दोपहर तक उसका मोबाइल लोकेशन अहमदनगर और उसके बाद पुणा आने लगा था. इसी दौरान चांदूर बाजार के थानेदार सुनील किनगे ने इसकी जानकारी पिंपरी चिंचवड के पुलिस आयुक्त कृष्णप्रकाश को दी और उनकी मदत से 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार किया.