दारव्हा में हत्यारोपी की दिनदहाडे हत्या
पहले पिस्तौल से गोलियां दागी, फिर तलवार से गर्दन पर किया वार
* उपनगराध्यक्ष की हत्या के आरोपी को सरे राह उतारा मौत के घाट
यवतमाल/दि.30- तीन वर्ष पूर्व नवरात्र के पांचवे दिन दारव्हा के पूर्व उपनगराध्यक्ष सुभाष दुधे की हत्या कर दी गई थी. जिसका बदला लेने हुए उस हत्याकांड में शामिल संदीप तोटे नामक आरोपी को आज नवरात्र के पांचवे दिन ही दिनदहाडे सबकी आंखों के सामने जानलेवा हमला करते हुए मौत के घाट उतार दिया गया. जिसके तहत पहले संदीप तोटे पर देसी पिस्तौल से गोली चलाई गई और फिर उसके गले पर तलवार से वार किया गया. जिसके चलते बुरी तरह से लहुलुहान हुए संदीप तोटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक उपनगराध्यक्ष सुभाष दुधे हत्याकांड में शामिल रहनेवाले संदीप तोटे को कुछ समय पूर्व ही जमानत मिल गई थी और आज वह अपनी मां व बहन के साथ यवतमाल मार्ग स्थित कोठारी कॉम्प्लेक्स के सामने से जा रहा था. तभी अचानक कुछ अज्ञात लोगों ने संदीप तोटे पर प्राणघातक हमला किया. जिसके तहत पहले उस पर गोली दागी गई और फिर उसकी गर्दन पर तलवार से सपासप वार किये गये. जिसके चलते संदीप तोटे बुरी तरह से लहुलुहान हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही दारव्हा पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा और संदीप के शव को पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल भिजवाया गया. वही इस मामले में अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करते हुए वारदात में शामिल आरोपियों की तलाश करनी शुरू की गई. ठीक तीन वर्ष बाद पूर्व उपनगराध्यक्ष की हत्या का बदला लेने हेतु अंजाम दिये गये इस हत्याकांड की वजह से दारव्हा तहसील सहित समूचे यवतमाल जिले में हडकंप व्याप्त है.