मुंबई/दि.14 – स्वास्थ्य विभाग व्दारा कैंसर मरीजों के लिए नि:शुल्क किमो थैरेपी और किडनी के रुग्णों हेतु नि:शुल्क डायलिसिस योजना शीघ्र शुरु करने की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने दी. उन्होंने बताया कि, राइट टू हेत्थ कानून की मांग दिनोंदिन बढ रही है. इसके लिए कौनसे प्रावधान कानून में होने चाहिए, इस बारे में स्वास्थ्य विभाग विचारविनिमय कर रहा है. शीघ्र ही यह कानून बनाया जाएगा.
सावंत ने बताया कि, स्वास्थ्य विभाग ने माता सुरक्षित तो घर सुरक्षित योजना सफलता से क्रियान्वित की है. योजना में गांव देहात की महिलाओं का मुफ्त उपचार किया जाता है. अगले चरण में डायलिसिस और किमा थैरेपी नि:शुल्क करने योजना लाई जाएगी.