अमरावतीमुख्य समाचार

हरिओम गणेश मंडल में जोरशोर से होगा ‘अमरावती के राजा ’ का आगमन

पिछले 15 साल से मनाया जा रहा है मंडल द्वारा गणेशोत्सव

अमरावती/दि.9– हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ ‘अमरावती का राजा’ का हरिओम गणेश उत्सव मंडल में आगमन होगा. शहर के जानेमाने गणेशोत्सव मंडल में यह एक मंडल शहर में विख्यात है.
पिछले 15 साल से हरिओम गणेशोत्सव मंडल द्वारा बड़े ही परंपरागत तरीके से गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. 8 हजार स्क्वे. फूट के पंडाल में 24 फीट की लालबाग की मूर्ति की प्रतिमा स्थापित की जाती है. मूर्ति को डोम के भीतर ही ट्रॉली में तैयार किया जाता है. लालबाग के गणेश की यह मूर्ति अकोला के शिवा मोकलकर द्वारा बनाई जाती है. दस दिवसीय इस उत्सव के दौरान अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. मंडल के अध्यक्ष व सदस्यों की उपस्थिति में उत्साहपूर्ण वातावरण में बाप्पा के आगमन की तैयारी की जा रही है. हर वर्ष इस मंडल द्वारा अलग-अलग आकर्षक झांकी प्रस्तुत की जाती है. इस साल अयोध्या के राम मंदिर की झांकी तैयार की जा रही है. इस झांकी को तैयार करने का काम जोरशोर से जारी है. पंडाल का काम संजय बदपूरे द्वारा किया जा रहा है. मंडल के सभी कार्यकर्ता गणपति बाप्पा के आगमन की तैयारी में जुटे हुए हैं. इनमें वैभव बजाज, मयूर मोटवानी, सोहित आहूजा, विजय झामनानी, रवि नागदेव, पंकज शर्मा, अमित मध्वनि, मयूर बजाज, मोहित कोडवानी, हर्षद बजाज, तरुण बजाज, शुभम बजाज, पृथ्वी पिंजानी, लवेश सिरवानी, अंकित आहूजा, आशीष बजाज, हितिक जेस्वानी, सुमित चेनानी, सागर मत्तानी, परेश जेसिंघनी, मनीष जेठानी, आकाश बजाज, हितेश जेसिंघनी, विकास पांडे, अंकित चड्ढा, गौतम आहूजा, अमित चेनानी, सागर धकानी, अश्विन जेठानी, अभिषेक पंजाबी, महेश मूलचंदानी, गौरव जेसिंघनी, प्रथम जेसिंघनी, गोल्डी बजाज, आदि चंदवानी, मोहित बजाज, पीयूष बसंतवानी, राहुल मिरानी, आशीष बजाज, करन बसंतवानी, शिवम जेठानी, करन जेठानी आदि का समावेश रहा.

Related Articles

Back to top button