अमरावतीमुख्य समाचार

सबको चकित कर दिया किरण सरनाईक ने

अचानक ही शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के समीकरण बदल दिये

अमरावती प्रतिनिधि/दि.4 – अमरावती शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में सत्ताधारी दल महाविकास आघाडी सहित भाजपा के प्रत्याशियों को धोबीपछाड देनेवाले निर्दलीय प्रत्याशी इस समय संभाग सहित समूचे राज्य के राजनीतिक क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए है. उल्लेखनीय है कि, विधान परिषद सीट हेतु पदवीधर व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में अधिकांश सीटों पर सत्ताधारी दल के प्रत्याशियों ने बाजी मारी है, लेकिन अमरावती शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी एड. किरण सरनाईक ने प्रस्थापितों के पसीने छूडा दिये है और वे इस समय जीत की दहलीज पर खडे है. साथ ही उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी व महाविकास आघाडी के प्रत्याशी प्रा. श्रीकांत देशपांडे पर निर्णायक बढत बना रखी है.
बता दें कि, अमरावती में प्रा. श्रीकांत देशपांडे शिवसेना, कांग्रेस व राकांपा इन तीनों दलों के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड रहे थे. साथ ही भाजपा द्वारा डॉ. नितीन धांडे को अपना प्रत्याशी बनाया गया था. लेकिन इन दोनों प्रमुख राजनीतिक प्रत्याशियों को पछाडते हुए सरनाईक ने इस चुनाव में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करायी है. ऐसे में अब हर ओर इस बात को लेकर उत्सूकता देखी जा रही है कि, आखिर एड. किरण सरनाईक कौन है.
एड. किरण सरनाईक मूलत: वाशिम जिले के निवासी है, और अकोला व वाशिम संयुक्त जिला रहते समय तत्कालीन मुख्यमंत्री वसंतराव नाईक द्वारा विधान परिषद सदस्य के तौर पर चुनी गयी मालतीबाई सरनाईक के पुत्र है. एड. किरण सरनाईक अकोला जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके है और वाशिम की एक नामांकित शिक्षा संस्था के अध्यक्ष रहने के साथ ही वे स्वयं शिक्षक भी है. पूर्व मंत्री बाबासाहब गोविंदराव सरनाईक के परिवार से वास्ता रखनेवाले एड. किरण सरनाईक सामाजिक, राजनीतिक व शिक्षा क्षेत्र में समसमान रूप से सक्रिय है. साथ ही उनका परिवार विगत 50 वर्षों से कांग्रेस के साथ जुडा हुआ है.

Related Articles

Back to top button