इर्विन पर धमके किशोर बोरकर व कॉग्रेसी कार्यकर्ता
जिले के सरकारी अस्पतालों में सुविधा,दवाई की कमी को लेकर की पुछताछ
अमरावती-दि.17– जिला सरकारी अस्पताल व जिला स्त्री अस्पताल अमरवती, धारणी, चिखलदरा सहित आदिवासी भागों तथा जिले के सभी तहसील के उपजिला व ग्रामीण अस्पताल में तुरंत दवाईयों की पुर्ती करने, कर्मचारी वर्ग व एक्स-रे- मशीन की शुरुआत करने की मांग को लेकर आज सुबह कॉग्रेस प्रदेश सचिव किशोर बोरकर ने जिला शल्य चिकित्सक दिलीप सौंदर्ये से पुछताछ की. इस समय मौजुद कॉग्रेसी पदाधिकारियों ने भी कई समस्याओं को सीएस के सामने रख कर उन्हें जल्द दुर करने की मांग की.
मंगलवार की सुबह कॉग्रेस प्रदेश सचिव किशोर बोरकर ने जिला सरकारी अस्पताल पहुंच कर यहां पर सीएस सौंदर्ये से मुलाकात की तथा निवेदन सौंप कर मांग रखी की जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में नागरिकों को बिना किसी परेशानी के दवाईयों की पूर्ती की जाए. साथ ही बोरकर ने जिला स्त्री रुग्णालय (डफरीन) में बार बार बिजली गुल होने के कारण यहां आने वाली प्रसुता महिलाओं को परेशान होना पडता है. अंग्रेज कालीन इमारत में नयी बिजली लाईन विद्युतीकरण व विद्युत उपकरण तुरंत लगाया जाए. जिला सरकारी अस्पताल में 33 केवी बिद्युत सब स्टेशन लगाया जाए. धारणी, चिखलदरा सहित अन्य आदिवासी भागों में वन कानून के कारण वृक्ष कटाई नहीं करने के कारण बिजली लाईन भुमिगत कर सरकारी अस्पतालों में बिजली पहुंचाए. एमआरआई मशीन लगाने.जिले में सरकारी अस्पतालो में 1221 पद मंजुर होने के बावजूद इसमें 839 पद भरे गए है. जबकि 382 पद रिक्त है. उसे जल्द भरा जाए.ऐसी मांग की है. इस समय निवेदन के मार्फत बोरकर ने राज्य सरकार के पास नेत व अभिनेत्रियों को वाय व जेड प्लस सुरक्षा देने के लिए रुपये है, मगर गरीब मरिजों के लिए दवाईयों की पुर्तता करने के लिए निधी है. इसी कारण राज्य के नागपुर, नांदेड सहित अन्य स्थानों पर मरिजों की मौत हो रही है. ऐसा आरोपी भी निवेदन के माध्यम से लगाया. इस समय मौजुद अन्य कॉग्रेसियों ने सीएस सौंदर्ये से कहा कि डफरनी अस्पताल में प्रसुता महिलाओं के साथ डॉक्टर व परिचारिकाएं सही व्यवाहर नहीं करती, बेड व टेबल पर ले जाने के समय मदद भी नहीं करती. मिटिंग लेकर उन्हें सही व्यवहार करने की हिदायत दे. जिला सरकारी तथा सुपर स्पेसिलिटी अस्पताल की एक्सरे व एमआरआई मशीनों को शुरू करें. ऐसी मांग रखी. इस समय प्रदेश उपाध्यक्ष भैय्या पवार, प्रदेश सचिव आसीफ तवक्कल, प्रदेश प्रवक्ता एड. दिलीप एडतकर, आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बी.आर.देशमुख, पुर्व कुलगुरु डॉ. गणेश पाटील, नंदकिशोर कुईटे, प्रा.डॉ. सुजाता झाडे, विजय बर्वे, अनिल देशमुख, राजाभाऊ चौधरी, निजाम भाई सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
कॉग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिाकर्जुन खरगे तथा प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के निर्देश पर आज हमने प्रतिनिधि मंडल के साथ जिला शल्य चिकित्सक के सामने हमारी मांगे रखी और जिले के सभी अस्पतालों में दवाईयों की पूर्ति करने के साथ ही एक्सरे मशीन, एमआरआई मशीन उपलब्ध कराने की मांग की है. जिस पर संतुष्ट जवाब हमें मिला.
किशोर बोरकर, कॉग्रेस प्रदेश महासचिव.
जल्द पुरी होगी समस्याएं
हमने प्रतिनिधी मंडल की मांग व बाते सुनी. दवाईयों की मांग तथा कुछ प्रस्ताव हमने पहले ही डीपीडीसी में फंड हेतु भेजा है.डीपीडीसी व्दारा टप्पे-टप्पे ें फंड भेजा जाता है. जिससे दवाईयों की पूर्ति होती है. डफरीन की नई इमारत हेतु नये सब स्टेशन के लिए लगभग 9 करोड रुपये का प्रस्ताव के साथ ही नये फर्नीचर, कर्मचारियों की भर्ती हेतु प्रस्ताव भेजे गए है. 8 दिन के भीतर कुछ मांगे पूरी होने की संभावना है.
डॉ. दिलीप सौंदर्ये, जिला शल्य चिकित्सक अमरावती