अकोला प्रतिनिधि/दि.१८ – चुनाव कहते ही चढ-उतार और एक दूसरे पर नाराजगी कोई नई बात नहीं है. उसी में ग्रामपंचायत चुनाव कहा तो जबर्दस्त तनाव गांव में दिखाई देता है. ग्रामपंचायत चुनाव यानी भाई-भाई में झगडा लगाने का कार्यक्रम इस तरह के मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होते हमने देखे है. इसी बीच आज ग्रामपंचायत चुनाव के नतीजे अकोला शहर की मतगणना सुबह 9 बजे जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में शुरु हुई. इसी बीच अकोला पंचायत समिति की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय की ओर आते समय शाब्दिक विवाद होकर सर्वोपचार अस्पताल की ओर जाते समय चाकू से हमला किया गया. ग्राम घुसर स्थित उसके भी चचेरे भाई ने हमला करने से परिसर में सनसनी मच गई है. इस घटना को भले ही ग्रामपंचायत चुनाव से जोडा जा रहा है, लेकिन यह हमला आपसी विवाद में हुआ, इस तरह की विश्वसनिय जानकारी मिली है. इस घटना का ग्रामपंचायत चुनाव के साथ कोई भी संबंध नहीं, केवल मतगणना की पृष्ठभूमि जोडी जा रही है. घुसर के निवासी सुरेश गोपनारायण व दिपक गोपनारायण के बीच पिछले कई वर्षों से आपसी विवाद शुरु है. इसमें दोनों भाई आमने सामने आने पर सुरेश गोपनारायण ने दिपक गोपनारायण पर चाकू से हमला किया. इसमें दिपक गोपनारायण यह जख्मी हुआ है. उसे तत्काल अकोला जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही बंदोबस्त में तैनात रहने वाले पुलिस निरीक्षक डीसी खंडेराव व पुलिस कर्मचारी आकाश मानकर ने आरोपी सुरेश गोपनारायण को पकडकर सिटी कोतवाली पुलिस की हिरासत में दिया.