अमरावतीमुख्य समाचार

सुरक्षा गार्ड पर चाकू हमला

वीएमवी गेट की दोपहर की घटना

* छात्रा से बात करने की मनाही पर भडका नौजवान
अमरावती/दि.26– महाविद्यालय परिसर में छात्रा से बात करने की कोशिश कर रहे युवक को टोकने का खामियाजा विदर्भ महाविद्यालय के सुरक्षा गार्ड को भुगतना पडा है. युवक ने दिनदहाडे गार्ड पर चाकू से हमला किया. हाथ अडा देने से गार्ड के बाल-बाल बचने की खबर है. यह वारदात आज दोपहर 2 बजे होने की पुष्टि गाडगेनगर पुलिस ने की और बताया कि घायल गार्ड को जिला अस्पताल ले जाया गया है.
जानकारी के अनुसार एक युवक किसी छात्रा से बात कर रहा था. कॉलेज के सुरक्षा कर्मी ने उसे वहां से चले जाने कहा. जिससे युवक नाराज हो गया. वह कॉलेज परिसर से चला गया. थोडी देर बाद 5-7 लोगों को लेकर लौटा. उसने गार्ड प्रशांत प्रधान और उसके साथी पर चाकू से वार किए, जो प्रशांत ने हाथ से अडाने की कोशिश की. उसकी अंगुली कट गई. वहां कई लोग जमा हो गए. किसी ने पुलिस को खबर कर दी. गाडगेनगर के थानेदार गुल्हाने सदल बल मौके पर पहुंचे, तब तक हमलावर भाग गए. पुलिस हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी है.

Back to top button