अमरावतीमुख्य समाचार

अग्रवाल समाज की कोजागिरी कल

अग्रसेन भवन में स्वादिष्ट व्यंजन और गेम्स

अमरावती/दि.28– श्री अग्रवाल समाज ने जागृति महिला मंडल, युवा संगठन, सखी मंच के सहयोग से रविवार 29 अक्तूबर को शाम 7.15 बजे से अग्रसेन भवन में कोजागिरी उत्सव का आयोजन किया है. जिसमें सभी समाज बंधु-भगीनी से उत्साहपूर्ण उपस्थिति का अनुरोध किया गया है. आयोजन में गेम्स होंगे, मौज मजा होगा. लजीज व्यंजनों के साथ स्वादिष्ट भोजन रहेगा. सुनील अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, पंकज अग्रवाल का विशेष सहयोग मिल रहा है. आयोजन के प्रकल्प प्रमुख विनोद अग्रवाल (सरकीवाला), सतीश गोयनका, संजय अग्रवाल (तलवेल), विजू अग्रवाल, नरेंद्र छावछरिया, सुनील केडिया, सतीश राजपुरिया, मनीष जालन, सचिन मित्तल, भरत चिरानिया, सुनीता अग्रवाल, कांता अग्रवाल, कल्पेश अग्रवाल, तनय लोहिया, आदित्य ककरानिया, आरती केडिया, ममता अग्रवाल, नीता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल है.

Back to top button